राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर : फिर सुनाई देने लगा पंचायत चुनाव का शोर, 290 ग्राम पंचायतों में चुनाव बाकी

अलवर में पंचायत चुनाव की लॉटरी निकाले जाने के बाद पंचायत चुनाव का शोर एक बार फिर से सुनाई देने लगा है. सरपंच पद के दावेदार जोर शोर से चुनाव में उतरने की तैयारी कर रहे हैं. जिले की 290 ग्राम पंचायतों में अब भी चुनाव होना शेष है.

alwar news, अलवर न्यूज, अलवर पंचायत चुनाव, Alwar Panchayat election
अलवर में पंचायत चुनाव का शोर

By

Published : Feb 6, 2020, 10:29 AM IST

अलवर. जिले में एक बार फिर से पंचायत चुनाव की हलचल नजर आने लगी है. एक बार फिर से लॉटरी निकाले जाने के बाद सरपंच पद के दावेदार जोर शोर से चुनाव में उतरने की तैयारी कर रहे हैं. जिले की 290 ग्राम पंचायतों में अब भी चुनाव होना शेष है.

अलवर में पंचायत चुनाव का शोर

अलवर के गोविंदगढ़, बहरोड़, रामगढ़, मालाखेड़ा, तिजारा सहित विभिन्न हिस्सों की 290 ग्राम पंचायतों में जल्द ही अधिसूचना जारी होने की संभावना है. दरसअल एक बार फिर से लॉटरी निकाले जाने के बाद चुनाव की हलचल नजर आने लगी है. लॉटरी निकलने के बाद सरपंच पद के दावेदार प्रचार में जोर-शोर से उतर गए हैं. हालांकि एक बार तारीख निरस्त होने के कारण प्रत्याशियों की परेशानी बढ़ी है. साथ ही उनके खर्चे दोगुने हुए हैं. क्योंकि सभी क्षेत्रों में एक बार पहले सरपंच पद के दावेदार प्रत्याशियों ने अपने कार्यालय खोले थे. लेकिन तारीखों में बदलाव होने के कारण उन्होंने कार्यालय बंद कर दिए.

पढ़ेंः स्पेशल: एक बदहाल एथलेटिक ट्रैक...मिट्टी में खिलाते हैं और उम्मीद सोने का पदक लाएं

लेकिन लॉटरी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद फिर से गांव में पंचायत चुनाव की हलचल नजर आने लगी है. पहले लॉटरी निकलने के बाद सरपंच पद के दावेदारों ने जोर-शोर से चुनाव प्रचार शुरू किया था. कुछ जगह तो नामांकन प्रक्रिया भी हो गई थी. लेकिन अचानक चुनाव टलने से प्रत्याशियों की नींद उड़ गई थी. बहरोड़, नीमराना, भिवाड़ी में सबसे महंगे चुनाव होते हैं. वैसे भी अभी केवल लॉटरी निकाली गई है. चुनाव की तारीख की घोषणा होना शेष है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details