राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर रेल मार्ग की तीन ट्रेनों के रूट में बदलाव...ये है कारण - जयपुर रेलवे मंडल न्यूज

जयपुर रेलवे मंडल ने अलवर रूट की तीन ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है. यात्रियों के जरूरत के हिसाब से ट्रेनों के रूट में फिर से बदलाव किया गया है. इससे पहले भी ट्रेन के रूटों में बदलाव किया गया था.

Change in route of three trains, तीन ट्रेनों के रूट में बदलाव

By

Published : Aug 16, 2019, 7:18 PM IST

अलवर.जयपुर रेलवे मंडल ने शुक्रवार को अलवर रूट की तीन ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. रेलवे ने रेवाड़ी फुलेरा रेलवे खण्ड के काचेहरा-कावट स्टेशन के मध्य रेलवे लाइन का मरम्मत कार्य चल रहे होने के कारण अलवर रूट की तीन ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है. गाड़ी संख्या 19269 पोरबंदर मुजफ्फरनगर एक्सप्रेस, पोरबंदर से चलने वाली ट्रेन वाया रींगस, सीकर, लोहारु, रेवाड़ी होकर संचालित की जाएगी.

तीन ट्रेनों के रूट में बदलाव

गाड़ी संख्या 14311 बरेली-न्यू भुज एक्सप्रेस ट्रेन 16 अगस्त को बरेली से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा रेवाड़ी,अलवर, बांदीकुई, जयपुर, फुलेरा होकर संचालित की जाएगी. पूर्व में इसे रेवाड़ी रींगस फुलेरा भाग से संचालित किया जा रहा था.
वहीं गाड़ी संख्या 12413 अजमेर -जम्मू तवी एक्सप्रेस 16 अगस्त को अजमेर से चलने वाली ट्रेन जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी होकर संचालित की जाएगाी. इससे पहले यह ट्रेन फुलेरा रींगस रेवाड़ी मार्ग से संचालित की जा रही थी.

पढ़ें.प्रदेश भर में लगातार हो रही बारिश, रेड अलर्ट जारी

रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि किए गए बदलाव की जानकारी यात्रियों को दी जा रही है, जिससे उनको किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो. दरअसल जयपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे लाइन डालने का काम चल रहा है इसलिए कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया था. वहीं, जरूरत के हिसाब से ट्रेनों के रूट में फिर से बदलाव किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details