बहरोड़ (अलवर). जिला परिषद सीईओ विनय नगायच शनिवार देर शाम बहरोड़ उपखंड कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने उपखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. साथ ही सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों से पेंडिंग पड़े कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.
बहरोड़: जिला परिषद सीईओ ने अधिकारियों की ली बैठक - behror alwar news
अलवर के बहरोड़ उपखंड कार्यलय में जिला परिषद सीईओ ने शनिवार को निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सभी पैंडिंग कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.
जिला परिषद सीओ अलवर, बहरोड़ अलवर खबर , behror alwar news
बहरोड़ एसडीएम सुभाष यादव ने बताया कि शनिवार को अलवर सीईओ विनय नगायच ने उपखंड कार्यालय पर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. 23 अक्टूबर को तसिंग और खोहरी 'युवा चौपाल' कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के साथ-साथ सभी कार्य पूरे करने के आदेश दिए. साथ ही लोगों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए. बैठक में आगामी पंचायत चुनाव की तैयारी करने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की. एसडीएम सुभाष यादव ने बताया कि बैठक में लोगों की समस्याओं की समीक्षा की गई.