अलवर.जिले के नर्सिंग कर्मियों को जयपुर के आरयूएचएस हॉस्पिटल में नहीं लगाने की मांग को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं जयपुर के अतिरिक्त निदेशक को ज्ञापन भेजा गया है. यह ज्ञापन राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पुष्पराज शर्मा ने भेजा है. उन्होंने कहा कि 80 नर्सिंगकर्मी अलवर में रोटेशन पर लगाए गए हैं. यदि 6 नर्सिंग कर्मियों को जयपुर के आरयूएचएस हॉस्पिटल में भेज दिया गया तो अलवर की चिकित्सा व्यवस्था चरमरा जाएगी.
जिलाध्यक्ष पुष्पराज शर्मा ने बताया कि 27 अगस्त को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त निदेशक प्रशासन की ओर से आदेश आए थे. इस आदेश के तहत प्रत्येक जिले में 6 नर्सिंग कर्मियों को जयपुर में आरयूएचएस हॉस्पिटल में लगाने की बात थी, क्योंकि राजस्थान में अलवर कोविड-19 मामले में तीसरे नंबर पर है और प्रत्येक दिन कोरोना वायरस के मामले 100 से अधिक आ रहे हैं.