अलवर. कोरोना वायरस के चलते पूरे प्रदेश में धारा 144 लगी हुई है. धारा 144 के तहत एक जगह पर 5 और उससे अधिक लोग जमा नहीं हो सकते हैं. सोमवार को अलवर शहर के वार्ड नंबर 1 के पार्षद दुर्गा सिंह ने राशन किट बाटने के नाम पर बड़ी संख्या में लोगों को अपने घर पर जमा किया.
बता दें, कि दुर्गा सिंह बुध विहार में परिवार के साथ रहता है. किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची, तो घर पर बड़ी संख्या में लोग जमा थे. ऐसे में पुलिस ने पार्षद को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की तरफ से मामले की सूचना जिला प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारियों को दी गई.