अलवर.जिले में साल भर के अंदर क्राइम संबंधित 17 से 18 हजार मामले दर्ज होते हैं, जबकि पूरे प्रदेश में महज 16 हजार मामले दर्ज किए जाते हैं. ऐसे में यहां आए दिन नई घटनाएं सामने आती हैं. वहीं सीमावर्ती जिला होने के कारण आसपास के राज्यों के बदमाश भी अलवर में आकर घटनाओं को अंजाम देते हैं.
अलवर में बढ़ रही क्राइम की वारदातें... अलवर में इन दिनों पंचायत चुनाव चल रहे हैं. पहले चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है, तो आगामी चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. चुनाव के दौरान करीब 2600 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. इसमें 1500 से अलवर के पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. लगभग सभी थानों से पुलिस कर्मियों को चुनाव ड्यूटी में लगा दिया गया है. ऐसे में थाने खाली हो चुके हैं. नाकेबंदी और ग्रस्त प्रणाली भी प्रभावित हो रही है. इसका फायदा उठाकर बदमाश अलवर में खुलेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
पढ़ेंः अलवर: पंचायती चुनाव के तीसरे चरण को लेकर रिटर्निंग अधिकारियों को ट्रेनिंग
हाल ही के मामलों पर नजर डालें तो 17 जनवरी की रात कृष्णा टावर स्थित योगेश ज्वेलर्स शोरूम के बाहर फायरिंग कर चार बदमाशों ने लाखों रुपए के जेवरात से भरे दो पैकेट लूट ले गए. इसके अलावा 14 जनवरी की रात ही भिवाड़ी के चोपानकी थाना इलाके के छेड़ा चौक स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम को बदमाशों ने गाड़ी से बांधकर उखाड़ लिया. एटीएम में 55 लाख 41 हजार रुपए रखे हुए थे. कुछ देर बाद पुलिस को देखकर बदमाश एटीएम को छोड़कर फरार हो गए.
इसी तरह से बीते 1 माह में हरसोली, भिवाड़ी, लक्ष्मणगढ़ इलाके में एटीएम चोरी में काटने की वारदातें हो चुकी हैं. अलवर में सोमवार सुबह 200 फुट रोड स्थित बदमाशों ने एटीएम लूटने का प्रयास किया. इसके अलावा भी जिले भर में ताबड़तोड़ घटनाएं हो रही है. बदमाश खुलेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.चुनाव का पहला चरण 17 जनवरी को हो चुका है, तो वहीं दूसरा और तीसरा चरण 22 और 29 जनवरी को होगा. ऐसे में चुनाव की सरगर्मी के बीच अलवर में बदमाश घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.