राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आज के दिन महात्मा गांधी ने अंग्रेजों के खिलाफ बिगुल बजाया था :मंत्री टीकाराम जूली - celebration न्यूज़

अलवर मेंअगस्त क्रांति को मौके पर कांग्रेस पार्टी की ओर से शुक्रवार को अगस्त क्रांति कार्यक्रम मनाया गया. जिसमें पार्टी के तमाम बड़े नेताओं ने शिरकत की और भारत मामता के जय कारे लगाए. साथ ही अगस्त क्रांति दिवस पर चर्चा भी की. कार्यक्रम में श्रम मंत्री टीकाराम जूली भी मौजूद रहे उन्होंने बताया कि देश में आज के दिन अगस्त क्रांति की शुरुआत हुई थी.

Rajasthan, Alwar, congress, August Revolution, programme

By

Published : Aug 9, 2019, 3:05 PM IST

अलवर. जिले में कांग्रेस पार्टी की ओर से शुक्रवार कोअगस्त क्रांति कार्यक्रम मनाया गया. पार्टी के नेताओं ने अंग्रेजों से लड़ाई के लिए कांग्रेस पार्टी के नेताओं और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के असहयोग आंदोलन को याद किया . भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के पुरोधाओं के इतिहास और उनके बलिदान को भी याद किया गया. कांग्रेस पार्टी के तरफ से पार्टी कार्यालय में भारत माता के जय कारे भी लगाए गए.

अगस्त क्रांति को मौके पर कांग्रेस पार्टी ने किया कार्यक्रम का आयोजन

पढ़ें- विधानसभा के बजट सत्र में 18 विधायकों ने नहीं लगाए एक भी सवाल...पढे़ं पूरी खबर

आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में पार्टी के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे और कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के बाहर भारत माता के जय कारे लगाए और अगस्त क्रांति दिवस पर चर्चा भी की.श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने बताया कि देश में आज के दिन अगस्त क्रांति की शुरुआत हुई थी. महात्मा गांधी ने अंग्रेजों के खिलाफ बिगुल बजा दिया था और असहयोग आंदोलन शुरू किया था. उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश की आजादी के लिए जो किया है वो देश में किसी और राजनीतिक पार्टी ने नहीं किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details