राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर मंडी में जिंसों की खरीद हुई शुरू, किसानों के चेहरे खिले - Purchase of Commodities in Alwar

अलवर कृषि उपज मंडी में जिंसों की खरीद शुरू हो चुकी है. मंडी में सरसों, गेहूं और चने की फसल की आवक शुरू हुई है. इससे किसानों के चेहरे खिले हुए हैं. मंडी में व्यापारियों ने भी आना शुरू कर दिया है.

अलवर अनाज मंडी में खरीद शुरु, अलवर में जींस की खरीदी, Purchase of Commodities in Alwar, Purchasein Alwar Grain Market
अलवर मंडी में जिंसों की खरीद हुई शुरू

By

Published : Apr 17, 2020, 12:28 AM IST

अलवर.कृषि उपज मंडी में कृषि जिंसों की खरीद शुरू हो गई है. पहले दिन मंडी में किसान सरसों, गेहूं और चने की फसल लेकर आए. अलवर कृषि उपज मंडी में व्यापारियों के आने से पहले ही किसानों का आना शुरू हो गया था. दूसरे दिन के लिए रात से ही मंडी में किसानों के आने की प्रक्रिया शुरू हो गई. मंडी के आसपास ट्रैक्टर और अन्य वाहन बोरियों से लदे हुए दिखाई दिए.

ये पढ़ेंःकोरोना के पॉजिटिव मरीज अब जयपुर नहीं होंगे रेफर, अलवर में संभव होगा इलाज

पहले दिन गेहूं की 4000 बोरी, सरसों की 2300 बोरी, जो कि 250 और चने की 408 बोरी लेकर किसान मंडी पहुंचे. इसी प्रकार व्यापारियों ने आपस में 2500 बोरियों की खरीद की और उनको बेचने की प्रक्रिया की. आगामी दिनों में सरसों की आवक बढ़ने की संभावना है. इन दिनों अलवर मंडी में प्रतिदिन 25 से 30 हजार बोरियों की आवक होती है. आगामी 15 दिन बाद गेहूं की आवक बढ़ सकती है. इस समय खेत में जो की फसल की कटाई हो रही है.

ये पढ़ेंःअलवर: तपते धूप में तैनात पुलिसकर्मी और होमगार्ड्स को छाछ और ठंडे पानी की राहत

वैसे तो किसान को हर साल नुकसान होता है. लेकिन इस बार बारिश ओलावृष्टि और उसके बाद लॉकडाउन ने किसान की कमर तोड़ कर रख दी. फसल कटाई के लिए किसान को मजदूर नहीं मिल रहे. वहीं उपकरण खराब होने के बाद उनको ठीक करने की भी कोई व्यवस्था नहीं है. ऐसे में मजबूरी में किसान खुद फसल कटाई में लगा हुआ है. ऐसे में खासा समय लग रहा है. एक किसान को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details