राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आयुक्त महेश शर्मा ने किया बाल संप्रेषण गृह का आकस्मिक निरीक्षण, दिए जरूरी दिशा निर्देश

राजस्थान बाल कल्याण समिति के आयुक्त महेश शर्मा ने शुक्रवार को राजकीय संप्रेषण और किशोर ग्रह का आकस्मिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान आयुक्त शर्मा ने संप्रेषण गृह में दी जाने वाली चिकित्सा, भोजन आदि की सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली. साथ ही वहां मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए.

अलवर की ताजा हिंदी खबरें,   State Communications and Teen Planet , Rajasthan Child Welfare Committee
आयुक्त महेश शर्मा ने किया बाल संप्रेषण गृह का आकस्मिक निरीक्षण

By

Published : Feb 26, 2021, 10:42 PM IST

अलवर.राजस्थान बाल कल्याण समिति आयुक्त महेश शर्मा ने शुक्रवार को शहर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र स्थित राजकीय संप्रेषण और किशोर ग्रह का आकस्मिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान आयुक्त शर्मा ने संप्रेषण गृह में दी जाने वाली चिकित्सा, भोजन आदि की सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली.

आयुक्त महेश शर्मा ने किया बाल संप्रेषण गृह का आकस्मिक निरीक्षण

उन्होंने परिसर में साफ-सफाई रखने और अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में वहां मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए. आयुक्त शर्मा ने बाल संप्रेषण गृह में रह रहे बच्चों से भी बातचीत की. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भारत सरकार की योजनाओं के तहत राज्य सरकार की ओर से यहां बच्चों के लिए काफी बेहतर व्यवस्था की गई है. इन व्यवस्थाओं में बच्चों के रहने खाने और शिक्षा सहित स्किल डेवलपमेंट विकास का विशेष ध्यान रखा जाता है.

पढ़ें-सीकर में शहीद के बच्चों को पढ़ने के लिए मिलेंगे आवासीय फ्लैट

उन्होंने कहा कि जिस तरह से संप्रेषण गृह में रहने वाले बच्चों के लिए व्यवस्था होनी चाहिए वो व्यवस्था वहां की गई है. जिससे वह संतुष्ट हैं. संप्रेषण गृह में दो प्रकार के बच्चे हैं जिनके बारे में कमिश्नर महेश शर्मा ने बताया और अच्छी व्यवस्थाएं हो और किसी भी प्रकार से यहां कोई बालक आता है तो उसमें अच्छे संस्कार हो और वो कुछ सीख कर यहां से जाए और अपना भविष्य सवार सके इसके और अच्छे प्रयास किए जाएंगे. इसके अलावा भवन की मरम्मत और सुरक्षा को लेकर भी जिला कलेक्टर से बातचीत की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details