राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बहरोड़: निजी कंपनी के HR के सुसाइड मामले में केस दर्ज - News of Behror police station

अलवर के बहरोड़ में एक निजी कंपनी के एचआर हेड संजय लुहानी द्वारा सुसाइड मामले में विवाद बढ़ता जा रहा है. मृतक के सुसाइड नोट में एक महिला और उसके साथियों द्वारा ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर सुसाइड करने का जिक्र किया था. सुसाइड नोट मिलने के बाद महिला और उसके साथियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया गया है.

राजस्थान की खबर  बहरोड़ की खबर  एचआर सुसाइड मामला  संजय लुहानी सुसाइड मामला  बहरोड़ थाने की खबर  आत्महत्या की खबर  alwar news  behror news  rajasthan news  HR suicide case  Suicide news  News of Behror police station  anjay Luhani Suicide Case
बहरोड़ थाने में मामला दर्ज

By

Published : Oct 15, 2020, 6:30 PM IST

बहरोड़ (अलवर).बहरोड़ स्थित एक निजी कंपनी के एचआर संजय लुहानी द्वारा सुसाइड मामले में विवाद बढ़ता जा रहा है. मृतक के सुसाइड नोट में एक महिला और उसके साथियों द्वारा ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर सुसाइड करने का जिक्र किया था. हालांकि सुसाइड नोट मिलने के बाद महिला और उसके साथियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया गया है. वहीं महिला का कहना है कि उसके साथ अश्लीलता और जबरदस्ती की कोशिश की गई थी. लेकिन पुलिस द्वारा उसका कोई मामला दर्ज नहीं किया जा रहा है, वह बार-बार थाने के चक्कर काट रही है.

बहरोड़ थाने में मामला दर्ज

बहरोड़ थाने में निजी कंपनी के एचआर रोहित परमार ने बुधवार को बहरोड़ थाने में मृतक एचआर हेड संजय लुहानी को लेकर ग्रुप फोर सुरक्षा ऑफिसर मनोज कुमार, फील्ड ऑफिसर अशोक कुमार, सुपरवाइजर राधेश्याम, ब्रांच मैनेजर प्रीतम और महिला गार्ड राजबाला के खिलाफ मामला दर्ज कराया. थाना अधिकारी विनोद सांखला ने बताया कि एचआर रोहित परमार ने मामला दर्ज करवाया है कि उसके साथी मृतक एचआर हेड संजय लुहानी 9 तारीख को फोन करके बताता है कि कर्मचारी मनोज, अशोक, राधेश्याम, प्रीतम और राजबाला के द्वारा षड्यंत्र रचकर मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है. उसकी वजह से मैंने जहर खा लिया है.

यह भी पढ़ें:बहरोड़: होटल से 5 लाख की चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार

इसी क्रम में सबसे पहले उनको हॉस्पिटलाइज करवाया गया. फिर मेदान्ता में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. अंतिम संस्कार करने के बाद गुरुवार को उन्होंने रिपोर्ट दी है, जिसका मामला पुलिस ने दर्ज कर लिया है. वहीं एक महिला राजबाला ने भी एक रिपोर्ट दी है, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई थी. उस पर भी हम छानबीन कर रहे हैं. इस संबंध में उच्च अधिकारियों से बातकर महिला के द्वारा दी गई तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details