अलवर.शहर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र अंतर्गत शहरी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में 2 महीने बाद फिर चोरी की वारदात हुई और चोर काफी सामान ले जाने में सफल रहे. इसकी सूचना बुधवार की सुबह पुलिस को दी गई. सूचना के बाद शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को बुला कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस की ओर से चिकित्सालय के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों की तलाश की जा रही है.
चिकित्सा केंद्र में कार्यरत जन स्वास्थ्य प्रबंधक आसिम खान ने बताया कि शाम को चिकित्सा केंद्र का ताला लगाकर सारा स्टाफ यहां से चला गया था. सुबह जब सफाई कर्मी लक्ष्मी देवी चिकित्सा केंद्र आई तो उन्हें ताले टूटे हुए मिले. बाद में जब सारा सामान की जांच की गई तो स्वास्थ्य केंद्र से बहुत सामान गायब मिला. जिसमें स्टोर में रखें दो ग्लूकोमीटर, सैनिटाइजर, मास्क और बीपी नापने की मशीन नहीं मिली. तुरंत मामले की सूचना शिवाजी पार्क थाने को दी गई. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर आई.