भिवाड़ी (अलवर). भिवाड़ी की राजस्थान हाउसिंग बोर्ड सोसायटी में सेक्टर 2 के मकान नंबर 176 में दोपहर लगभग एक बजे अज्ञात कारणों के चलते मकान के अंदर जोरदार धमाका हो गया. इससे मकान के अंदर सो रहा एक व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया.
जलता हुआ आदमी पहले एक मंजिल नीचे दूसरे मकान की छत पर गिरा, फिर वह जलते हुए ही छत से झाड़ियों में कूद गया. धमाके से पूरी कॉलोनी में सनसनी फैल गई और दहशत का माहौल बन गया. धमाके से मकान की एक दीवार और छत पूरी तरह ध्वस्त हो गई.
भिवाड़ी में घर में हुआ विस्फोट, आदमी 70 फीसदी जला पढ़ें- चित्तौड़गढ़: बेखौफ बजरी माफिया की हिमाकत, प्रशिक्षु IPS की जीप को मारी टक्कर...डम्पर चालक मौके से फरार
मकान के अंदर रखा सारा सामान पूरी तरह जलकर राख हो चुका है. धमाके के साथ ही अंदर सो रहा व्यक्ति जलती हुई अवस्था में दूसरे मकान की छत पर कूद गया अपने आप को जलता हुआ देख वह साइड में मकान की छत से ही झाड़ियों के अंदर कूद गया, उसने मिट्टी में लोटकर अपनी जान बचाई.
धमाके की आवाज सुनते ही कॉलोनी में आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. आनन-फानन में पुलिस को सूचित किया गया. कॉलोनी वासियों ने ही व्यक्ति को झुलसी हुई गंभीर अवस्था में भिवाड़ी सीएससी में एडमिट कराया. इस धमाके में व्यक्ति 70 परसेंट झुलस चुका है. जिसे भिवाड़ी सीएससी के डॉक्टरों ने गंभीर अवस्था को देखते हुए अलवर रेफर कर दिया. बहरहाल पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच में जुटी हुई है.