राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: SP ने लिया अभय कमांड सेंटर का जायजा, बताया किस तरह सुधारी जाएंगी व्यवस्थाएं... - Abhay Command Center

अजमेर पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप ने गुरुवार को अभय कमांड सेंटर का जायजा लिया. उन्होंने यहां की व्यवस्थाएं देखकर संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए. साथ ही शहर में और कैमरे लगाने की आवश्यकता भी जताई.

Ajmer latest news,  Ajmer News
अजमेर पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप

By

Published : Dec 3, 2020, 10:44 PM IST

अजमेर. जिला पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप ने गुरुवार को अभय कमांड सेंटर का जायजा लिया. उन्होंने यहां की व्यवस्थाएं देखकर संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए. साथ ही शहर में और कैमरे लगाने की आवश्यकता भी जताई.

अजमेर पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप

एसपी कुमार राष्ट्रीय ने कहा कि अभय कमांड सेंटर का बारीकी से जायजा लिया गया है. जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत अभय कमांड सेंटर को और मजबूत बनाने के लिए विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. इसको लेकर संबंधित अधिकारियों से भी जानकारी ली गई. इस दौरान कई कमियां भी सामने आई है. इन कमियों को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए.

एसपी राष्ट्रदीप ने कहा कि अभय कमांड सेंटर से जुड़े कैमरे शहर के लिए नाकाफी है. ऐसे में बड़ी संख्या में और कैमरे लगाए जाने है. इसकी रिपोर्ट जिला कलेक्टर को सौंपी जाएगी. जिससे कि पूरे शहर को तीसरी आंख देख सके और इसके जरिए शहर में होने वाले अपराधों पर रोकथाम लगाई जा सके. उन्होंने कहा कि अभय कमांड सेंटर में बैठने वाले पुलिस कार्मिकों को अब वर्दी लगाकर ही बैठना होगा.

पढ़ें :एडीजी ने किया अभय कमांड सेंटर का निरीक्षण, अपराधों की रोकथाम के लिए ली अधिकारियों की बैठक

जिससे कि यहां आने वालों को यह पता लग सके कि कौन पुलिसकर्मी यहां तैनात है. अभय कमांड सेंटर के जरिए और कैमरे लगने और ब्रॉडबैंड से सही इंटरनेट मिलने पर शहर पूरी तरह से तीसरी आंख से जुड़ जाएगा और इससे अपराधों में भी रोकथाम लगने का भी अनुमान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details