अलवर. पटाखे वाली बाइकों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. एसपी तेजस्विनी गौतम ने इसके लिए निर्देश जारी कर दिए हैं. शनिवार को मीडिया से बात करते हुए अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि काफी दिनों से शहर में पटाखे छोड़ने वाली बाइकों की शिकायत मिल रही थी. उसको लेकर ट्रैफिक पुलिस द्वारा अब एक अभियान की शुरुआत की गई है. यह अभियान अब रोजाना चलेगा.
उन्होंने बताया कि अभी तक ट्रैफिक पुलिस की ओर से पटाखे छोड़ने वाली करीब 25 बाइक बरामद की जा चुकी है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी उपखंड स्तर पर ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पुलिस की प्राथमिकता रहेगी. अलवर शहर के अंदर ट्रैफिक व्यवस्था बहुत ही ज्यादा चरमराई हुई है. उस ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने बताया कि मन्नी का बड़ से लेकर नंगली सर्किल तक के रोड को जीरो टॉलरेंस के लिए चयनित किया गया है और इस मार्ग को आदर्श मार्ग बनाने की कोशिश की जाएगी.