राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

साफ सफाई में अलवर देश में 155वीं रैंक पर पहुंचा, बीते साल की तुलना में हुआ सुधार - स्वच्छता सर्वेक्षण 2020

अलवर वासियों के लिए एक अच्छी खबर है. स्वच्छ सर्वेक्षण में अलवर ने देश में 155वां रैंक प्राप्त किया है. केंद्र सरकार की ओर से स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के घोषित परिणाम में अलवर की रैंकिंग में बीते साल की तुलना में सुधार हुआ है. वहीं नगर परिषद के अधिकारियों ने आने वाले समय में अलवर की रैंकिंग में और सुधार होने की बात कही है.

Cleanliness Survey 2020, स्वच्छता में अलवर 155वीं रैंक पर पहुंचा
स्वच्छता में अलवर 155वीं रैंक पर पहुंचा

By

Published : Aug 21, 2020, 1:23 PM IST

अलवर. केंद्र सरकार की ओर से स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की घोषित परिणाम में अलवर की देश में 155वीं रैंकिंग रही है. वहीं साल 2019 में अलवर शहर की रैंकिंग 186 हुई थी. ऐसे में पिछले साल की तुलना में इस बार अलवर ने 31 पायदान की छलांग लगाई है. राजस्थान के 10 लाख तक की आबादी वाले शहर में अलवर चौथे स्थान पर रहा है.

स्वच्छता में अलवर 155वीं रैंक पर पहुंचा

जबकि पिछले साल अलवर तीसरे स्थान पर रहा था. इस बार पहले नंबर पर उदयपुर, दूसरे नंबर पर सीकर और तीसरे नंबर पर श्रीगंगानगर रहा है. 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में प्रथम स्थान पर जयपुर, दूसरे स्थान पर जोधपुर और तीसरे स्थान पर कोटा रहा है.

पढ़ेंःराज्य सरकार की संवेदनशील सोच का परिचायक है इंदिरा रसोई योजना: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

राष्ट्रीय स्तर पर जयपुर की 28 वीं रैंकिंग रही है. जोधपुर की 29 और कोटा के 44 स्थान पर रहा. अलवर की रैंकिंग में 6000 अंकों में से 2393.43 मिला है. नगर परिषद के अधिकारियों ने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए नगर परिषद की ओर से उठाए गए कदम और जनता के सहयोग का परिणाम देखने को मिला है.

नगर परिषद के अधिकारियों ने कहा कि लोगों में जागरूकता आई है. डोर टू डोर कचरा संग्रहण प्रक्रिया शुरू की गई है. रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था और नियमित रूप से कचरा पॉइंट से कचरा उठाया गया. इसके अलावा कचरे से खाद बनाने का काम भी शुरू हुआ है. इन सभी कारणों की वजह से अलवर शहर की रैंकिंग में सुधार हुआ है.

अधिकारियों ने कहा कि भविष्य में स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा. सफाई व्यवस्था में और सुधार की आवश्यकता है. इसके अलावा कचरा प्रबंधन के लिए अग्यारा में सॉलि़ड वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट पर ध्यान दिया जाएगा.

पढ़ेंःजयपुर नगर निगम के JEN को 9 हजार की रिश्वत लेते ACB ने दबोचा

स्वच्छ भारत मिशन के अधिकारियों ने बताया कि शहर को सेवा स्तर की प्रकृति में 1500 में से 457.5, प्रमाणीकरण में 1500 में से 200, प्रत्यक्ष अवलोकन में 1500 में से 1150 व नागरिक प्रतिक्रिया में 1500 में से 886. 38 अंक मिले. इस प्रकार 6000 में से 2693.43 अंक अलवर को प्राप्त हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details