अलवर. केंद्र सरकार की ओर से स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की घोषित परिणाम में अलवर की देश में 155वीं रैंकिंग रही है. वहीं साल 2019 में अलवर शहर की रैंकिंग 186 हुई थी. ऐसे में पिछले साल की तुलना में इस बार अलवर ने 31 पायदान की छलांग लगाई है. राजस्थान के 10 लाख तक की आबादी वाले शहर में अलवर चौथे स्थान पर रहा है.
जबकि पिछले साल अलवर तीसरे स्थान पर रहा था. इस बार पहले नंबर पर उदयपुर, दूसरे नंबर पर सीकर और तीसरे नंबर पर श्रीगंगानगर रहा है. 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में प्रथम स्थान पर जयपुर, दूसरे स्थान पर जोधपुर और तीसरे स्थान पर कोटा रहा है.
पढ़ेंःराज्य सरकार की संवेदनशील सोच का परिचायक है इंदिरा रसोई योजना: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
राष्ट्रीय स्तर पर जयपुर की 28 वीं रैंकिंग रही है. जोधपुर की 29 और कोटा के 44 स्थान पर रहा. अलवर की रैंकिंग में 6000 अंकों में से 2393.43 मिला है. नगर परिषद के अधिकारियों ने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए नगर परिषद की ओर से उठाए गए कदम और जनता के सहयोग का परिणाम देखने को मिला है.