राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर पुलिस ने पकड़े तीन शातिर बदमाश, पास से मिले एक करोड़ के नए मोबाइल फोन

अलवर के मालाखेड़ा थाना पुलिस ने 3 शातिर चोरों (Alwar Police Catch 3 thieves) को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 1 करोड़ रुपए की कीमत के मोबाइल फोन, तीन देसी कट्टे व जिंदा कारतूस बरामद (Mobile Phone Worth 1 crore Recovered From Alwar Thieves) किए हैं.

By

Published : Feb 16, 2022, 10:21 AM IST

Alwar Police Catch 3 thieves
मोबाइल लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अलवर. अलवर पुलिस ने पूर्व सूचना के आधार पर 3 शातिर बदमाशों (Alwar Police Catch 3 thieves)को पकड़ा है. अलवर के मालाखेड़ा थाना पुलिस को मंगलवार देर रात बदमाशों के आने की सूचना मिली. इस पर पुलिस ने हल्दीना चौराहे पर देर रात वाहनों की जांच पड़ताल शुरू की. इसी बीच अलवर की तरफ से पुलिस को एक गाड़ी आती हुई नजर आई. पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर गाड़ी को रोकने का इशारा किया लेकिन कार चालक गाड़ी को बैक करके वापस ले जाने लगा.

गाड़ी बैक करते देख पुलिस ने गाड़ी को घेर लिया. देखा तो कार में 3 लोग बैठे थे. पुलिस ने सभी को बाहर आने के लिए कहा. 3 घंटे की तलाशी पुलिस को 12 जिंदा कारतूस मिले. पुलिस ने साजिद उर्फ काला (निवासी डूडोली जिला नूह मेवात, हरियाणा), अनीश (उम्र 32 साल, निवासी मानपुर सड़वा शबनम कॉलोनी बाईपास रोड जयपुर) और 28 साल के (निवासी सड़वा बाईपास रोड जयपुर) को गिरफ्तार (Mobile Phone Worth 1 crore Recovered From Alwar Thieves) किया.

ये भी पढ़ें- Action in Alwar Excise Department Attack Case :आबकारी विभाग की टीम पर हमला करने वाले तीन शराब तस्कर गिरफ्तार

कार की चेकिंग के दौरान उसकी डिग्गी से पुलिस को 227 विभिन्न कंपनियों के 5G मोबाइल बरामद हुए. इनकी कीमत करीब एक करोड़ के आसपास है. पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि इन लोगों ने यह मोबाइल फोन जयपुर मुंबई हाईवे पर चलते हुए एक कंटेनर से लूटे थे. इस घटना के दौरान उनके तीन अन्य साथ मोहम्मद, आसीफ व अब्बास थे.

ये भी पढ़ें- Loot in Bansur: पेट्रोल पंप सेल्समैन से मारपीट कर लूटे 10 हजार रुपए, वारदात CCTV में कैद

पुलिस बदमाशों का पुराना रिकॉर्ड तलाश रही है. इसके अलावा इनके अन्य साथियों को भी गिरफ्तार करने की योजना तैयार की गई है. पुलिस ने कहा कि उनसे पूछताछ में कई अन्य बड़ी घटनाओं के खुलासे हो सकते हैं. इन मोबाइलों को बदमाश किन लोगों को बेचने वाले थे उसके बारे में भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस के मुताबिक ये शातिर लुटेरे कम समय में जल्दी पैसे कमाने की लालच में ऐसी घटनायें करते रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details