राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बैंक में साढ़े 6 करोड़ के गबन का मामला, उप प्रबंधक व सहायक कैशियर गिरफ्तार - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

अलवर की कोतवाली थाना पुलिस ने बैंक में साढ़े 6 करोड़ रुपये के गबन के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी बैंक के उप प्रबंधक व सहायक कैशियर थे और करीब डेढ़ साल से फरार चल रहे थे. अभी इस मामले में एक अन्य आरोपी फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

embezzlement case in Alwar, accused of bank embezzlement arrested
बैंक का उप प्रबंधक व सहायक कैशियर साढ़े 6 करोड़ रुपए के गबन के मामले में गिरफ्तार

By

Published : Dec 10, 2020, 4:17 AM IST

अलवर. शहर के कोतवाली थाना पुलिस ने अलवर सेंट्रल बैंक के उप प्रबंधक व सहायक कैशियर को करीब साढ़े 6 करोड़ रुपए के भारी गबन के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि यह करीब डेढ़ साल से फरार चल रहे थे. इस घोटाले में अभी भी एक बैंक कर्मचारी फरार चल रहा है, जिसको पुलिस द्वारा पकड़ने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

बैंक का उप प्रबंधक व सहायक कैशियर साढ़े 6 करोड़ रुपए के गबन के मामले में गिरफ्तार

अलवर शहर के कोतवाली थाना अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि बैंक के मुख्य प्रबंधक ने 31 मार्च 2019 को थाने पर आकर अंकित शर्मा, भूपेंद्र शर्मा, जय सिंह तंवर के विरुद्ध भारी गबन का मामला दर्ज कराया था. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की सेंट्रल बैंक में गबन कर फरार चल रहे बैंक कर्मचारी एक अलवर आया हुआ है तो वहीं दूसरा कोटकासिम अलवर में है.

पुलिस इस सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंची और बैंक प्रबंधक भूपेंद्र शर्मा पुत्र सुनील दत्त निवासी सुभाष बस्ती नजदीकी रेलवे फाटक रेवाड़ी थाना रामपुरा रेवाड़ी हरियाणा व सहायक कैशियर अंकित पुत्र राजेंद्र जाति ब्राह्मण उम्र 38 साल निवासी मिथिला विहार न्यू सांगानेर रोड मानसरोवर जयपुर थाना मानसरोवर को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें-रात्रि में मकानों में चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, सोना चांदी के सिक्के और आभूषण बरामद

पुलिस ने बताया कि भूपेंद्र शर्मा ने प्रबंधक आईटी के पद पर रहकर एक करोड़ 16 लाख 31 हजार 77 रुपये व अंकित शर्मा ने 5 करोड़ 34 लाख 56 हजार 896 रुपए का योजना बनाकर गबन कर हड़प लिए और बैंक को आर्थिक नुकसान पहुंचाया. जिस पर पुलिस ने भूपेंद्र शर्मा व अंकित शर्मा को बैंक में करोड़ों रुपए के गबन के मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि इनके द्वारा गबन की कुछ राशि बैंक में जमा करा दी गई है और शेष राशि की वसूली के लिए इनका रिमांड लिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details