अलवरः कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते सरकार ने 21 दिनों के देश व्यापी लॉकडाउन की घोषणा की हुई है. जिसके कारण गरीब और असहाय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसके लेकर सरकार से लेकर प्रशासन उनको राहत पहुंचाने में जुटा हुआ है. इसी के तहत बुधवार से नगर परिषद ने गरीब, असहाय और बेसहारा लोगों को प्रथम चरण में राशन किट बांटने का काम शुरू कर दिया गया है.
नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह मीणा ने बताया कि, राज्य सरकार के आदेश पर नगर परिषद ने अलवर में एक सर्वे कराया है. जिसमें असहाय और गरीब लोगों को चिन्हित किया गया और गरीब जरूरतमंद परिवारों को तीन चरणों में राशन किट बांटे जा रहे हैं. जिसमें बुधवार को मजदूरी करने, अग्रसेन चौराहे स्थित झुग्गी झोपड़ियों में, सूर्य नगर, अंबेडकरनगर, भांड बस्ती, कृषि उपज मंडी के पीछे कच्ची बस्ती में रहने वाले गरीब परिवारों को राशन किट वितरित की गई हैं.