राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में असहायों को राहत पहुंचाने में जुटा नगर परिषद, 18 वार्डों में बांटी 1582 राशन किट - अलवर में कोरोना का असर

लॉकडाउन के चलते गरीब और असहाय लोगों को हो रही परेशानियों को देखते हुए अलवर नगर परिषद ने बुधवार को गरीब, असहाय और बेसहारा लोगों को प्रथम चरण में राशन किट बांटने का काम शुरू कर दिया गया है. जिसमें 10 किलो आटा, 1 किलो चावल, 1 किलो दाल, 1 लीटर तेल, 1 किलो चीनी और मसाले दिए गए हैं.

अलवर न्यूज, अलवर में कोरोना का असर, अलवर नगर परिषद न्यूज, alwar news, effect of corona in alwar, alwar municipal council news
असहायों के राहत पहुंचाने में जुटा नगर परिषद

By

Published : Apr 9, 2020, 8:47 AM IST

अलवरः कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते सरकार ने 21 दिनों के देश व्यापी लॉकडाउन की घोषणा की हुई है. जिसके कारण गरीब और असहाय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसके लेकर सरकार से लेकर प्रशासन उनको राहत पहुंचाने में जुटा हुआ है. इसी के तहत बुधवार से नगर परिषद ने गरीब, असहाय और बेसहारा लोगों को प्रथम चरण में राशन किट बांटने का काम शुरू कर दिया गया है.

नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह मीणा ने बताया कि, राज्य सरकार के आदेश पर नगर परिषद ने अलवर में एक सर्वे कराया है. जिसमें असहाय और गरीब लोगों को चिन्हित किया गया और गरीब जरूरतमंद परिवारों को तीन चरणों में राशन किट बांटे जा रहे हैं. जिसमें बुधवार को मजदूरी करने, अग्रसेन चौराहे स्थित झुग्गी झोपड़ियों में, सूर्य नगर, अंबेडकरनगर, भांड बस्ती, कृषि उपज मंडी के पीछे कच्ची बस्ती में रहने वाले गरीब परिवारों को राशन किट वितरित की गई हैं.

पढ़ें-भक्ति पर लॉकडाउन : इतिहास में पहली बार आयोजित नहीं हो पाया सालासर बालाजी मेला

जिले में बुधवार को पटरी पार के 18 वार्डों में 1582 राशन किट वितरित की गई. आगे नगर परिषद 5400 परिवारों को राशन किट वितरित करेगा. एक राशन किट में 10 किलो आटा, 1 किलो चावल, 1 किलो दाल, 1 लीटर तेल, 1 किलो चीनी और मसाले दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details