अलवर.जिला बार की नई कार्यकारिणी का शनिवार को शपथ ग्रहण समारोह (alwar bar council oath taking ceremony) हुआ. इसमें राजस्थान हाई कोर्ट के न्यायधीश डॉ पुष्पेंद्र सिंह भाटी (Judge Pushpendra Singh administered oath to Bar Council) शामिल हुए. कार्यक्रम में बार के अध्यक्ष अनिल वशिष्ठ व सचिव जितेंद्र शर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों को शपथ दिलवाई गई.
इस दौरान पुष्पेंद्र भाटी ने कहा कि वकीलों को न्याय व्यवस्था में सहयोग करना चाहिए. जिससे जल्दी से जल्दी इन मामलों में फैसले हो सकें व मामलों की पैरवी भी बेहतर तरह से करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वो कभी भी अवकाश नहीं लेते हैं.
पढ़ें. भाजपा कार्य समिति बैठक: पूनिया ने कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का दिलाया संकल्प...कहा- गहलोत सरकार के खिलाफ होगा जनाक्रोश आंदोलन
सरकारी समय के अनुसार पूरा काम करते हैं. इस मौके पर अलवर बार व वकीलों की ओर से कुछ समस्याएं न्यायाधीश के समक्ष रखी गई. जिस पर उन्होंने मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. न्यायाधीश ने कहा अलवर न्यायालय सचिवालय परिसर में वकीलों की व्यवस्था होने के बाद ही शिफ्ट किया जाएगा.
वकीलों के लिए चेंबर की सुविधा उपलब्ध हो. बार के अध्यक्ष अनिल वशिष्ट ने कहा की अभी सचिवालय भवन में कोई व्यवस्था नहीं है. बिजली का कनेक्शन नहीं हुआ है और वकीलों के बैठने के लिए चेंबर भी नहीं बने हैं. उन्होंने कहा की अलवर बार बेहतर काम कर रही है. यहां वकीलों में आपसी रूप से कोई मतभेद नहीं है.