अलवर. लॉकडाउन के दौरान शुरुआत में प्रवासी श्रमिकों को अलवर में खासी परेशानी उठानी पड़ी थी. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से प्रवासी श्रमिकों के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया गया है. इस पोर्टल में श्रमिक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के दौरान प्रवासी श्रमिक को अपनी पूरी जानकारी दर्ज करनी होगी. ऐसे में प्रशासन के पास प्रवासी श्रमिकों का डाटा रहेगा, जिससे प्रशासन को उन तक मदद पहुंचाने में कम समय लगेगा.
कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने कहा कि, रजिस्ट्रेशन का अभिप्राय ये नहीं लगाया जाए कि, प्रशासन उन्हें अपने स्थान पर पहुंचने के लिए बसें उपलब्ध कराएगा. ये रजिस्ट्रेशन केवल श्रमिकों की जानकारी जुटाने के लिए लॉन्च किया गया है. इससे जानकारी जुटाने के बाद हम श्रमिकों के डाटा संबंधित सरकारों को भेजेंगे. उसके बाद सरकारों की तरफ से जो आदेश मिलेगा, उसके तहत कार्रवाई की जाएगी. इस पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए श्रमिक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के अलावा हेल्पलाइन नंबर 1800 180 627 पर कॉल करके रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.