अलवर. हीरानाथ आश्रम की बगीची पर अतिक्रमण हटवाने के लिए मंहत रूपनाथ 29 जुलाई से कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करेंगे. महंत रूपनाथ ने आरोप लगाया कि हीरानाथ आश्रम की करीब 15 बीघा जमीन पर भू-माफियाओं ने कब्जा कर रखा है. महंत ने बताया कि अंबेडकर नगर के पास बेरका गांव में आश्रम की जमीन पर भू-माफियाओं ने कब्जा कर रखा है और जमीन पर बोरिंग करा कर भवन निर्माण का काम किया जा रहा है.
महंत ने कहा कि प्रशासन को इस बारे में कई बार अवगत किया गया है. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. बाबा हीरानाथ मंदिर की मंदिर माफी जमीन को मुक्त कराने के लिए रेवेन्यू बोर्ड अजमेर और उच्च न्यायालय में मामला चल रहा है. इसके बावजूद भी भू-माफिया जमीन पर बोरिंग और भवन निर्माण कर रहे हैं. रूपनाथ ने कहा कि 29 जुलाई को वो कलेक्ट्रट पर धरना देंगे. उन्होंने कहा कि उनके पास अब धरने देने के अलावा कोई चारा नहीं बचा है.