राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

तौकते का अलर्ट : राजस्थान में तौकते चक्रवात को लेकर प्रशासन अलर्ट....अधिकारियों ने संभाली कमान दिए, दिशा निर्देश - cyclone tauktae in Rajasthan

राजस्थान में शासन प्रशासन तौकते चक्रवात को लेकर अलर्ट हो गया है. चक्रवाती तूफान को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने बैठक लेकर दिशा निर्देश जारी किये हैं. संभावित प्रभावित इलाकों में लोगों को सतर्क किया जा रहा है.

about cyclone tauktae in Rajasthan
राजस्थान में तौकते चक्रवात को लेकर प्रशासन अलर्ट

By

Published : May 16, 2021, 10:59 PM IST

Updated : May 16, 2021, 11:06 PM IST

अलवर. चक्रवाती तूफान तौकते से निपटने के लिए अलवर में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई. महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक हुई बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि चक्रवाती तूफान का बड़ा असर गुजरात में होगा. इसका प्रभाव राज्य में भी होने की संभावना है. उन्होंने अधिकारियों को आपातकालीन कार्य योजना बनाकर युद्ध स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिये हैं.

सिरोही : तेज हवा से गिरा पेड़

सिरोही में चक्रवात तौकते के अलर्ट के बाद हवाओं और कई जगह हल्की बारिश का दौर देखने को मिला. जिले के माउंट आबू में तेज़ हवा में बाद एक पेड़ मकान पर गिर गया. गनीमत रही के मकान में रहने वाले बाल-बाल बच गए. कच्चे मकान को हल्का नुकसान पंहुचा है. शाम को जिले के रोहिड़ा, आबूरोड, माउंट आबू, पिण्डवाड़ा सहित कई जगह हल्की बारिश के साथ हवाएं चली. माउंट आबू में तेज़ हवा के चलने से कुम्हारवाडा में एक पेड़ धराशायी हो गया. पेड़ गिरने से बिजली की लाइन टूट गई.

भीलवाड़ा : जिला कलेक्टर ने ली आपात बैठक

जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों और निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों के साथ की आपातकालीन बैठक ली. तूफान के बाद संभावित आपातकालीन स्थिति से निपटने के निर्देश दिए. साथ ही समस्त अस्पतालों में डीजी और जनरेटर सेट तैयार रखने के निर्देश दिए.

भीलवाड़ा : जिला कलेक्टर ने ली आपात बैठक

भीलवाड़ा जिले में अगले 2 दिन चक्रवात जिसमें 40-50 किलोमीटर की तेज हवाएं एवं बारिश की संभावना है. तौकते से जिले में भर्ती कोविड मरीजों के उपचार में किसी प्रकार की बाधा न आये, इसके लिए जिला कलक्टर ने बफर स्टाॅक रखने के लिए अतिरिक्त लिक्विड आक्सीजन के टैंकर मंगाये हैं.

पढ़ें- तौकते की मार : कहीं छिना आशियाना, किसी की उजड़ गई दुनिया

बाड़मेर : अबाध ऑक्सीजन पूर्ति के बंदोबस्त के निर्देश

बाड़मेर जिले में तौकते चक्रवात के मद्देनजर जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने कोरोना संक्रमितों के लिए पुख्ता प्रबंध करने का दावा किया. उन्होंने विशेषत अबाध ऑक्सीजन आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा है.

बाड़मेर : अबाध ऑक्सीजन पूर्ति के बंदोबस्त के निर्देश

जिला कलेक्टर ने बताया कि यह चक्रवात अब गम्भीर से अति गम्भीर श्रेणी में बदल गया है. इसे देखते हुए सभी विभागों को सतर्क रहने की हिदायत दी है. उन्होंने जिले के सभी कोविड सेंटरों एवं चिकित्सालयों में पावर बैकअप रखने को कहा है.

करौली : जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

करौली में तौकते चक्रवात का असर दिख रहा है. जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर आम जन को सतर्क रहने और घरों से नहीं निकलने की अपील की है. अधिकारियों को चौकस रहने के लिये पाबंद किया गया है. चिकित्सा अधिकारियों को ऑक्सीजन का बैकअप रखने और बिजली विभाग के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त लाइनों को तुरंत दुरस्त करने के निर्देश दिए गए हैं.

करौली : जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि ताउते चक्रवात के असर से दक्षिण राजस्थान में 18 मई तथा पूरे राजस्थान में 19 मई को कई स्थानों पर भारी बारिश, तूफान, बिजली गिरने का खतरा है.

अजमेर : तूफान के कारण न जाए किसी की जान...

गुजरात के तट से आने वाले तौकते साइक्लोन को लेकर मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने रविवार को प्रदेश के जिला कलक्टर की बैठक ली. जिसमें कोरोना के मरीजों के लिए आगामी दो दिन तक विशेष बंदोबस्त करने के निर्देश दिए साथ ही राजस्थान में भी इसका असर होने पर भी इसके लिए पर्याप्त इंतजाम करने के लिए भी निर्देशित किया. अजमेर जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि आगामी 17 और 18 को गुजरात के तट पर तौकते साइक्लोन के आने का मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इसके मद्देनजर मुख्य सचिव ने बैठक लेकर दिशा निर्देश दिए. राजपुरोहित ने कहा कि खास तौर से कोरोना के मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने देने और किसी की जान नहीं जाने के लिए भी डायरेक्शन दिए.

Last Updated : May 16, 2021, 11:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details