अलवर.शहर के अरावली विहार थाना का एक 12 साल का लड़का घर में एक्सरसाइज कर रहा था. अचानक रोशनदान में लगी निवार में उसका गला फंस गया, जिससे वह घायल हो गया. घायल सौम्य यादव को परिजन राजकीय राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक के पिता हरिकिशन यादव ने बताया, कि मेरा बेटा सौम्य 7वीं क्लास में पढ़ाई कर रहा था. वह मार्शल आर्ट की तैयारी करने के लिए रोजाना घर पर रोशनदान पर रस्सी डालकर उस पर लटक कर एक्सरसाइज करता था. शुक्रवार एक्सरसाइज के दौरान निवार में उसका गला फंस गया. जिससे उसकी मौत हो गई.