राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दीपावली पर रेलवे यात्रियों को तोहफा, 9 हॉलिडे स्पेशल रेल सेवाओं का होगा संचालन... 37 ट्रेनों में अस्थाई डिब्बों की भी होगी बढ़ोतरी

यात्रियों को होने वाली परेशानी को देखते हुए रेलवे ने 9 हॉलीडे किराया स्पेशल रेल सेवाओं की सौगात दी है. वेटिंग लिस्ट को देखते हुए 37 रेलगाड़ियों में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी भी की गई है.

diwali scheme news , स्पेशलट्रेन का संचालन, indian railway news

By

Published : Oct 12, 2019, 4:25 AM IST

Updated : Oct 12, 2019, 4:52 AM IST

जयपुर. दीपावली के त्योहार पर रेलवे यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने 9 हॉलीडे किराया स्पेशल रेल सेवाओं की सौगात दी है. रेलवे प्रशासन की ओर से आगामी पूजा महोत्सव और दीपावली पर ज्यादा यात्री भार को देखते हुए स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है. साथ ही ज्यादा वेटिंग लिस्ट को देखते हुए 37 रेलगाड़ियों में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी भी की गई है.

दीपावली पर रेलवे यात्रियों को तोहफा

स्पेशल रेल सेवाएं-
1. हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा-
गाड़ी संख्या 02731 हैदराबाद-जयपुर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 29 नवंबर तक हैदराबाद से हर शुक्रवार को 16:20 बजे रवाना होकर रविवार को 16:25 बजे जयपुर पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 02732 जयपुर-हैदराबाद साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 1 दिसंबर तक जयपुर से प्रत्येक रविवार को 15:00 बजे रवाना होकर मंगलवार को 2:00 बजे हैदराबाद पहुंचेगी.

2. कानपुर दोराई-(अजमेर)-कानपुर स्पेशल रेलसेवा-
गाड़ी संख्या 04157 कानपुर -दौराई (अजमेर) साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 27 अक्टूबर से 1 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को कानपुर से 19:30 बजे रवाना होकर सोमवार को 8:00 बजे दोराई पहुंचेगी वहीं गाड़ी संख्या 04158 दोराई -कानपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 28 अगस्त से 2 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को दौराई से 10:40 बजे रवाना होकर सोमवार को 23:50 बजे कानपुर पहुंचेगी.

3. अजमेर-बांद्रा टर्मिनल-अजमेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल-
गाड़ी संख्या 09621 अजमेर- बांद्रा टर्मिनल साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 29 दिसंबर तक अजमेर से प्रत्येक रविवार को 6:35 बजे रवाना होकर अगले दिन सोमवार को 4:45 बजे से बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 09622 बांद्रा टर्मिनल -अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 30 दिसंबर तक बांद्रा टर्मिनल से प्रत्येक सोमवार को 6:15 बजे रवाना होकर अगले दिन मंगलवार 4:10 बजे अजमेर पहुंचेगी.

4. अजमेर-दिल्ली सराय-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल-
गाड़ी संख्या 09 623 अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल रेलसेवा 28 दिसंबर तक अजमेर से प्रत्येक शनिवार को 16:00 बजे रवाना होकर 23:45 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 09624 दिल्ली सराय रोहिल्ला- अजमेर स्पेशल रेलसेवा 29 दिसंबर तक दिल्ली सराय रोहिल्ला से प्रत्येक रविवार को 1:45 बजे रवाना होकर 9:40 बजे अजमेर पहुंचेगी.

5. जयपुर-बांद्रा टर्मिनल-जयपुर साप्ताहिक स्पेशल-
गाड़ी संख्या 09723 जयपुर-बांद्रा टर्मिनल साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 25 दिसंबर तक प्रत्येक बुधवार को जयपुर से 8:10 बजे रवाना होकर गुरुवार को 4:45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 09724 बांद्रा टर्मिनल-जयपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 26 दिसंबर तक प्रत्येक गुरुवार को बांद्रा टर्मिनल से 6:15 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 3:10 बजे जयपुर पहुंचेगी.

6. जयपुर-दिल्ली कैंट-जयपुर स्पेशल रेलसेवा-

जयपुर. दीपावली के त्योहार पर रेलवे यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने 9 हॉलीडे किराया स्पेशल रेल सेवाओं की सौगात दी है. रेलवे प्रशासन की ओर से आगामी पूजा महोत्सव और दीपावली पर ज्यादा यात्री भार को देखते हुए स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है. साथ ही ज्यादा वेटिंग लिस्ट को देखते हुए 37 रेलगाड़ियों में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी भी की गई है.

पढ़ें: अभिनेत्री पायल रोहतगी के खिलाफ मामला दर्ज...नेहरू परिवार पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप

अलवर रुट पर दो विशेष ट्रेनों का संचालन

अलवर जंक्शन पर प्रतिदिन 80 से अधिक ट्रेनों का ठहराव होता है. ट्रेनों में विभिन्न रूटों पर 35 से 40 हजार यात्री सफर करते हैं. दिल्ली से जयपुर की तरफ जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी रहती है. इसलिए यात्रियों को ट्रेन के गेट पर लटककर सफर करना पड़ता है. यात्रियों को होने वाली परेशानी को देखते हुए रेलवे में अलवर रूट पर 2 विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. इसके तहत अजमेर दिल्ली-सराय-रोहिल्ला अजमेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 5 अक्टूबर से 28 दिसंबर तक ट्रिप लगाइगी. अजमेर से निरहुआ जाने वाली ट्रेन शनिवार को शाम को 4 बजे रवाना होकर रात ग्यारह बजकर 45 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी. इसी तरह से दिल्ली सराय रोहिल्ला से प्रत्येक रविवार को देर रात 1 बजकर 45 पर ट्रेन रवाना होगी व सुबह 9 बजकर 40 बजे अजमेर पहुंचेगी.

दीपावली पर रेलवे यात्रियों को तोहफा
Last Updated : Oct 12, 2019, 4:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details