राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी, तीन लोगों की मौत - 3 died in road accident

अलवर जिले के सदर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक बोलेरो के अनियंत्रित होकर पलट जाने से तीन की मौत हो गई. इसके बाद मृतकों के शवों को सामान्य चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवाया गया है. परिजनों के आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

alwar news, अलवर खबर
सड़क हादसे में तीन की मौत

By

Published : Jun 3, 2020, 6:24 PM IST

अलवर.जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत अलवर- भिवाड़ी मेगा हाईवे पर बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. दरअसल, अलवर- भिवाड़ी मेगा हाईवे पर चिकानी के समीप अलवर से हरियाणा की ओर जा रही एक तेज गति से बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.

सड़क हादसे में तीन की मौत

घटना की जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों लोगों को अलवर के सामान्य चिकित्सालय में लाया गया. जहां चिकित्सकों की ओर से तीनों को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं, इसके बाद तीनों के शवों को अलवर के सामान्य चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवा दिया गया है.

पढ़ें- बाइक सवार तीन लोगों को कंटेनर ने कुचला, दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

इसके साथ ही पुलिस की ओर से मृतकों के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है. बताया जा रहा है कि तीनों मृतक हरियाणा के पुनहाना थाना क्षेत्र के लहंगी कला गांव के रहने वाले थे. परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी.

सदर थाना प्रभारी रामनिवास मीणा ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 11 बजे चिकानी के समीप राधा स्वामी सत्संग भवन के सामने एक बोलेरो कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें सवार हरियाणा के पुनहाना निवासी हनीफ, रफीक और अज्जी तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को अलवर के सामान्य चिकित्सालय लेकर आई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. यह लोग अलवर से पुनहाना की ओर बोलेरो से जा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details