अलवर.जिले में हर साल भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाती है. हर साल यात्रा में हजारों संख्या में लोगों की भीड़ शामिल रहती है. ढ़ोल नगाड़ों के साथ निकलने वाली रथ यात्रा के दौरान लोग नाचते गाते हुए शामिल होते हैं. इस यात्रा में हर साल भगवान के विवाह की प्रकिया होती है. जिसमें भगवान जगन्नाथ जी का विवाह जानकी जी से होता है, लेकिन इस बार इस यात्रा पर भी कोरोना का खतरा मडंरा रहा है.
अलवर में इस बार 165 साल पुरानी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा नहीं निकलेगी. बिना रथ यात्रा के भगवान जगन्नाथ का जानकी जी से विवाह होगा. जगन्नाथपुरी के बाद देश में सबसे लोकप्रिय और पुरानी रथ यात्रा अलवर में भगवान जगन्नाथ की निकलती है. इसमें पूरे जिले और आस-पास के क्षेत्र के लाखों लोग साक्षी बनते हैं. हर साल की तरह इस बार भी भगवान के विवाह की प्रक्रिया होगी, लेकिन वो बिना ढोल नगाड़ा और लोगों के होगी. अलवर सहित पूरे प्रदेश में सरकार ने 30 जून तक मंदिरों को बंद रखने के आदेश दिए हैं. हालांकि मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन की अंतिम मीटिंग होना अभी बाकी है.
अलवर में हर साल आषाढ़ शुक्ल नवमी को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकलती है. इंद्र विमान में सवार होकर भगवान जगन्नाथ जानकी जी विहाने के लिए शहर का भ्रमण करते हुए मेला स्थल पहुंचते हैं. 2 दिनों तक वहां मेला भरता है. इस बीच भगवान जगन्नाथ और जानकी जी से विवाह होता है. उसके बाद भगवान जानकी जी के साथ वापस रथ में सवार होकर मंदिर लौटते हैं. इस विवाह की पूरी प्रक्रिया में सभी तरह की विवाह के दौरान होने वाली सभी रस्म अदा की जाती है.
29 जून को निकलेगी जगन्नाथ की रथ यात्रा...
इस बार 29 जून को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा रूपबास के लिए निकलनी थी. जबकि 28 जून को सीता राम जी की सवारी निकलना पहले से तय था. अब बिना सवारी के ही भगवान को चुपचाप रूपबास मंदिर ले जाया जाएग. जहां भीड़ की अनुमति नहीं होगी. विवाह तय शुदा तारीख पर कुछ लोगों की मौजूदगी में होगा. उसके साथी यहां भरने वाले मेले पर रोक रहेगी. ऐसा पहली बार होगा जब 165 सालों में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा नहीं निकलेगी.
अलवर के पुराना कटरा स्थित भगवान जगन्नाथ का मंदिर करीब ढाई सौ साल पुराना है. इस मंदिर से करीब 165 साल से भगवान जगन्नाथ की यात्रा निकल रही है. भगवान जगन्नाथ की यात्रा उड़ीसा के जगन्नाथ पुरी की तर्ज पर निकाली जाती है, लेकिन पुरी में भगवान जगन्नाथ जानकी जी के साथ शहर के भ्रमण पर निकलते हैं. जबकि अलवर में भगवान का विवाह जानकी जी से होता है. अलवर में मालाखेड़ा और राजगढ़ में भी दोज को यात्रा निकलती है.
भगवान जगन्नाथ और जानकी जी का होता है विवाह...