अलवर.जिले में कोरोना संक्रमण भयानक तेजी के साथ बढ़ रहा है. देखते देखते जिला कोरोना का सेंटर बन चुका है. बुधवार को अब तक के सबसे ज्यादा मामले सामने आए. एक ही दिन में 165 नई संक्रमित मरीज मिले. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1475 हो गई.
ये पढ़ें:CORONA: बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर रहेगा एक काउंटर, प्रत्येक यात्री की होगी जांच
बता दें कि, प्रशासन की तरफ से लगातार सैंपल की संख्या में बढ़ोतरी की जा रही है. वहीं संक्रमण भी जिले में बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. हालांकि अलवर में प्रशासन की तरफ से सख्त कदम उठाए गए हैं. कोरोना वार्ड और ओपीडी अभी अलवर के शहर के बीच राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में चलती है. लेकिन अब इसको शिफ्ट किया जा रहा है. अब कोरोना के वार्ड, ओपीडी और जांच सुविधा शहर से दूर एक निजी अस्पताल में होगी. वहीं भिवाड़ी में भी इसी तरह से व्यवस्था रहेगी. इसके अलावा बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है.
ये पढ़ें:सियासी संकट के बीच विधायक विजयपाल मिर्धा का कुछ यूं मनाया गया Birthday
साथ ही अलवर शहर के बाजार में बढ़ती लोगों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने बाजार खुलने और बाजार बंद होने के समय में बदलाव किया है. अब सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक बाजार खुल रहे हैं. शाम 6 बजे बाद पुलिस की ओर से बाजार को बंद कराया जा रहा है. बुधवार को 6 बजे बाद शहर की सड़कें में बाजार सूने नजर आए. इसके अलावा जिला कलेक्टर लगातार जिले का दौरा कर रही है. कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव प्रयास प्रशासन की तरफ से किए जा रहे हैं. लेकिन आने वाले समय में अलवर में कोरोना का संक्रमण बढ़ सकता है.