राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवरः कोरोना के 13 नए मामले आए सामने...अबतक 4 मौतें

अलवर में मंगलवार को कोरोना के 13 नए मामले सामने आए, जिसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 316 हो गई है. वहीं, जिले में मंगलवार को कोरोना से चौथी मौत हुई है.

Alwar corona update,  Corona epidemic
अलवर कोरोना अपडेट

By

Published : Jun 17, 2020, 3:35 AM IST

अलवर. जिले में कोरोना वायरस का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है. अलवर में कोरोना से मंगलवार को चौथी मौत हुई. शहर के स्कीम नंबर 10 विवेक विहार निवासी एक व्यक्ति की मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. इससे पहले कठूमर क्षेत्र के नगला माधोपुर, खेड़ली के कुट्टीन गांव और बहरोड़ क्षेत्र के पूर्व सरपंच की कोरोना से मौत हो चुकी है.

शहर के विवेक विहार निवासी 59 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई. मृतक ने 13 मार्च को जयपुर के एक निजी अस्पताल में अपनी पत्नी के साथ कोरोना की जांच कराई थी. दोनों पति-पत्नी पॉजिटिव पाए जाने के बाद उनका जयपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. चिकित्सकों के अनुसार उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी. अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उनकी मौत हो गई.

पढ़ें-प्रदेश में Corona के 235 नए केस, 7 मरीजों की मौत, आंकड़ा पहुंचा 13216

बता दें कि अलवर में अब तक 4 लोगों की मौत हुई है. सभी की मौत अलवर जिले से बाहर हुई है. इससे पहले अलवर जिले के कठूमर के नगला माधोपुर निवासी 85 वर्षीय बुजुर्ग की जयपुर में मौत हुई थी. कुट्टिन गांव की महिला की जयपुर में इलाज के दौरान मौत हुई. 14 जून को बहरोड़ के पूर्व सरपंच की हरियाणा के नूह में मौत का मामला सामने आया. तीनों ही मरीज किसी ना किसी बीमारी से ग्रसित थे.

आंकड़ों की बात करें तो मंगलवार को कोरोना के 13 नए मामले सामने आए. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 316 हो गई है. इसमें एक ही परिवार के 6 सदस्य भी शामिल थे. किशनगढ़बास के अलावा स्कीम नंबर 10, रामनगर और जाट कॉलोनी में कोरोना का एक एक मरीज मिला है. वहीं खैरथल कस्बे के वार्ड नंबर 16 निवासी 30 वर्षीय एक व्यक्ति को कोरोना का संक्रमण मिला है. इसके अलावा जिले के विभिन्न हिस्से में लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे हैं.

राजस्थान का कुल आंकड़ा

पूरे प्रदेश की आंकड़े की बात की जाए तो कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटों में प्रदेश से 235 नए पॉजिटिव केस देखने को मिले हैं और 7 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. जिसके बाद जहां कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 13216 हो चुकी है तो वहीं प्रदेश में इस बीमारी से मौत का आंकड़ा 308 पहुंच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details