अजमेर.देशभर में कोरोना महामारी के बीच प्रदेशभर में लॉकडाउन के बाद काफी जगहों पर श्रमिक और दरगाह क्षेत्र में जायरीनों के फंसे होने का मामला सामने आया था. इसको लेकर सरकार द्वारा प्रयास किया जा रहा था कि अजमेर दरगाह क्षेत्र में फंसे हुए जायरीनों और श्रमिकों को जल्द घर वापसी कराई जाए, लेकिन जिस तरह के देशभर में हालात हैं, उसको देखते हुए काफी समय बीत गया.
अजमेर में फंसे जायरीनों की आज होगी घर वापसी यह भी पढ़ें-CM के जन्मदिन पर BJP ने मांगा तोहफा, अन्य राज्यों में फंसे प्रदेश के लोगों को लाएं घर, 5,000 रुपए और 50 किलो अनाज भी दें
लगभग पिछले डेढ़ महीने से दरगाह क्षेत्र में फंसे हुए पश्चिम बंगाल के जायरीनों के लिए अब राहत की खबर सामने आई है. इसके लिए सोमवार को अजमेर से विशेष ट्रेन रवाना होगी. यह ट्रेन सुबह 11 बजे अजमेर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी, जिसमें लगभग एक हजार जायरीन जा सकेंगे. दरगाह कमेटी के अध्यक्ष अमीन पठान के अनुसार जायरीनों को भेजने के लिए जिला प्रशासन ने रूपरेखा तैयार कर ली है. वहीं राज्य सरकार और पश्चिमी बंगाल सरकार की गाइड लाइन के अनुसार ही जायरीन को यहां से रवाना किया जा रहा है.
अजमेर में फंसे जायरीनों की आज होगी घर वापसी यह भी पढ़ें-नागौर रेलवे स्टेशन पर 43 दिन बाद चहल-पहल, झारखंड के 900 मजदूरों की स्पेशल ट्रेन से 'घर वापसी'
प्रशासन की कोशिश रहेगी कि सुबह 9 बजे से 10 बजे तक सभी जायरीनों रेलवे स्टेशन तक पहुंच जाए. बताया जा रहा है कि यात्रा के दौरान सभी लोगों को मास्क दिए जाएंगे. इसके अलावा टीम के हर डिब्बे में सैनिटाइजर की व्यवस्था भी रहेगी और ट्रेन में ही उनके खाने-पीने की व्यवस्था जयपुर में इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि 'ईटीवी भारत' की खबरों में बताया गया था कि 11 राज्यों के लोग दरगाह क्षेत्र में फंसे हैं. इसके बादे इन लोगों को उनके घर पहुंचान के लिए कांग्रेस शहर अध्यक्ष और पूर्व विधायक श्री गोपाल भारती द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे थे. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को पत्र लिखकर जानकारी दी गई थी कि दरगाह क्षेत्र में काफी लोग फंसे हैं, उनकी घर वापसी के लिए इंतजाम किए जाएं.
Etv Bharat की खबर का असर
ईटीवी भारत में दरगाह क्षेत्र में फंसे हुए जायरीनों की खबर को प्रमुखता से दिखाया गया था. जिसके बाद सरकार और प्रशासन ने मामले को गंभीर से लेते हुए जायरीनों की घर वापसी के लिए इंतजाम किया. सोमवार को सुबह 11 बजे इन लोगों के लिए अजमेर से स्पेशल ट्रेन रवाना की जाएगी. महामारी के बीच फंसे जायरीनों थर्मल स्क्रीनिंग कर उन्हें यहां से भेजा जाएगा, जिसके लिए रेलवे स्टेशन पर पूर्ण इंतजाम किए गए हैं. सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए रेलवे स्टेशन पर गोले बनाए गए हैं, जहां हर व्यक्ति को 6 फीट के दूरी रखते हुए खड़ा किया जाएगा.