राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: 31वें 'सड़क सुरक्षा सप्ताह' को लेकर परिवहन विभाग भवन के सभागार में कार्यशाला आयोजित

परिवहन विभाग भवन के सभागार में 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर विभाग के अधिकारियों ने मीडिया कर्मियों के साथ एक कार्यशाला आयोजित की. इस दौैरान प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अर्जुन सिंह राठौड़ ने मीडिया से बातचीत की और ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा के कार्य को बेहतर बनाने के लिए मीडिया कर्मियों से सुझाव भी लिये.

अजमेर की खबर, 31st 'road safety week'
मीडिया से मुखातिब होते प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अर्जुन सिंह

By

Published : Feb 6, 2020, 10:53 PM IST

अजमेर. परिवहन विभाग भवन के सभागार में 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर विभाग के अधिकारियों ने मीडिया कर्मियों के साथ एक कार्यशाला आयोजित की. इस दौरान प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अर्जुन सिंह राठौड़ ने विभाग की ओर से चलाए जा रहे जन जागरूकता कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी. वहीं शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा के कार्य को बेहतर बनाने के लिए मीडिया कर्मियों से सुझाव भी लिये.

31वें 'सड़क सुरक्षा सप्ताह' को लेकर परिवहन विभाग भवन के सभागार में कार्यशाला आयोजित

राठौड़ ने बताया कि कार्यशाला में मिले सुझाव सड़क सुरक्षा के कार्य को बेहतर बनाने के लिए सहायक होंगे. उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में रोड़ सेफ्टी की जानकारी देने के साथ क्विज और चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा. साथ ही इन प्रतियोगिताओं में विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा.

साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि कार्यशाला में शहर की विभिन्न स्कूलों में बच्चों को बाल वाहिनी के माध्यम से बाहर छोड़ा और लिया जाता है. उसके लिए एक फ्लाइंग टीम को स्कूल प्रशासन से बात कर समस्या का निराकरण किया जाएगा. वहीं शहर में संचालित सभी टेंपो में पीछे लगी एंगल को भी हटवाने के लिए कार्रवाई की जाएगी.

राठौर ने बताया कि शहर में अनाधिकृत पार्किंग को लेकर भी सुझाव आए हैं. वहीं वाहनों में इंडिकेटर और फिटनेस, अनाधिकृत रूप से संचालित ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा के लिए क्षेत्र आवंटन करने, आरओबी एवं एलिवेटेड रोड से संबंधित सुझाव भी कार्यशाला में मिले हैं. उन्होंने कहा कि प्रवर्तन परिवहन अधिकारी इन सुझावों पर क्रियान्वयन करेंगे और इन कार्य की बराबर मॉनिटरिंग भी होगी. उन्होंने यह भी बताया कि जिले में सभी डीटीओ को भी इन सुझावों से अवगत करवाया जाएगा.

पढ़ें:अजमेरः परिवहन विभाग ने बाल वाहिनी संचालकों की ली बैठक, बच्चों की सुरक्षा के दिए निर्देश

बता दें कि परिवहन अधिकारी का कहना है कि 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का मकसद, लोगों को रोड़ सेफ्टी की जानकारी देना ही नहीं बल्कि इसके माध्यम से दुर्घटनाओं में कमी लाना भी है. अब देखने वाली बात ये होगी कि कार्यशाला में मिले सुझावों पर अजमेर जिला परिवहन विभाग सकारात्मकता से कार्य करता है या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details