अजमेर.अनलॉक लागू होने के बाद से ही प्रदेश में आत्महत्या के कई मामले देखने को मिल रहे है. इसी क्रम में जिले में गंज थाना क्षेत्र के अजयसर गांव में भी एक आत्महत्या का प्रकरण सामने आया. दरअसल, गांव में स्थित कुएं में एक महिला ने कूद कर अपनी जीवनलीला को समाप्त कर लिया.
कुएं में मिला महिला का शव सूचना मिलने पर गंज थाना पुलिस के थानाधिकारी धर्मवीर सिंह के साथ सिविल डिफेंस की टीम भी मौके पर पहुंची. लगभग 6 घंटे के रेस्क्यू के बाद महिला के शव को बाहर निकाला गया. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.
पढ़ें-अजमेर में माचिस से खेलना बच्ची को पड़ा भारी, आग से 30 फीसदी झुलसी
जानकारी के अनुसार, मृतका शादीशुदा थी और उसका एक ढाई साल का बच्चा भी था. गंज थाना पुलिस के अनुसार अजयसर गांव निवासी मलका ने एक कुएं में कूदकर खुदकुशी कर ली है. फिलहाल, कारणों अभी तक पता नहीं चल पाया है. इस मामले में पुलिस अभी जांच कर रही है.
भरतपुर में विवाहिता की मौत
इधर, भरतपुर जिले के कुम्हेर थाना इलाके में बुधवार को अंधविश्वास के कारण एक विवाहिता की मौत हो गई. विवाहिता का गुनाह सिर्फ इतना था कि वह बेटे को जन्म नहीं दे पाई थी. जिसके बाद उसका पति उसे एक तांत्रिका के पास ले गया, जहां तांत्रिक ने उसको इलाज के नाम पर गर्म कीलों और सरियों से दागा. इसके बाद विवाहिता की मौत हो गई.