राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में दो स्थानों पर ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, फिलहाल कोई हताहत नहीं - महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय

अजमेर में दो अलग-अलग हादसे हुए. पहले हादसे में पत्थर भरे ट्रेलर के वजन ज्यादा होने के चलते ट्रेलर की पीछे लगी ट्रॉली पलटी खा गई. वहीं दूसरे हादसे में ट्रॉली में ज्यादा टाइल्स भरे होने से संतुलन बिगड़ने से ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी खा गई. पहली घटना में चालक को मामूली चोट आई. इसके अलावा कोई हताहत नहीं हुआ.

अजमेर की खबर, trailer and tractor-trolley overturned, ट्रेलर और ट्रैक्टर-ट्रॉली, no casualties

By

Published : Nov 25, 2019, 12:17 PM IST

अजमेर. जिले में सोमवार को दो अलग-अलग हादसे हुए. दोनों हादसे लगभग एक समान ही थे और एक जैसे कारणों से हुए. पहला हादसा महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के कायड़ चौराहे पर हुआ. जिसमें पत्थर भरे ट्रेलर के वजन ज्यादा होने के चलते ट्रेलर की पीछे लगी ट्रॉली पलटी खा गई. जिससे ट्रेलर जमीन पर धराशाई हो गया. हादसे में चालक के सिर पर चोटे आई है.

अजमेर में दो अलग-अलग जगहों पर अनियंत्रित होकर पलटे ओवरलोडेड वाहन

बता दें कि ट्रेलर खींवसर से निंबाहेड़ा की ओर पत्थर लेकर जा रहे थे. तभी कायड़ चौराहे पर ट्रेलर के सामने गाय आने के चलते वाहन का संतुलन बिगड़ गया. घटना की सूचना मिलने पर ट्रेलर संचालक मौके पर पहुंचे और चालक को अस्पताल में दिखाया.

दूसरी घटना अग्निशमन विभाग के बाहर की है. जहां ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने का मामला सामने आया है. घटना में किसी तरह की कोई हताहत की सूचना नहीं है. ट्रॉली में टाइल्स भरी हुई थी और ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक तेज गती से जेएलएन की ओर जा रहा था. इसी दौरान संतुलन बिगड़ने के चलते ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी खा गई. गनीमत ये रही कि आसपास कोई भी गाड़ी नहीं चल रही थी, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

पढे़ं:अजमेर: एलईडी टीवी चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार, 9 एलईडी टीवी भी बरामद

घटना की सूचना पाकर भाजपा के मीडिया सेल प्रभारी और पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मोहित जैन भी मौके पर पहुंचे. मोहित ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि कायड़ चौराहे पर आए दिन दुर्घटना होती रहता है. बावजूद इसके चौराहे पर किसी तरह का स्पीड ब्रेकर नहीं बना है. जिससे बाहर से आने वाली गाड़ियां तेजी से आती है जिसके चलते हादसे होते रहते हैं. उन्होंने बताया कि पास में ही महाविद्यालय है. सरकार और प्रशासन से सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाने की मांग की जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details