राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः टॉपर्स को GOLD MEDAL देने की परंपरा एक बार फिर शुरू, 5 विद्यार्थियों को मिला सम्मान - पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय

अजमेर में सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में एक बार फिर से टॉपर्स को गोल्ड मेडल देने का सिलसिला शुरू हुआ. वहीं पहले चरण में बुधवार को प्राचार्य कक्ष में 5 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए.

विद्यार्थियों को मिला गोल्ड मेडल, Students got gold medal
विद्यार्थियों को मिला गोल्ड मेडल

By

Published : Sep 30, 2020, 8:12 PM IST

अजमेर. सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में टॉपर्स को गोल्ड मेडल देने की परंपरा 4 साल बाद एक बार फिर से शुरू कर दी गई है. इस बार सत्र 2019-20 की परीक्षा में टॉप करने वाले 21 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिए जाएंगे. इसकी शुरुआत प्राचार्य ने 5 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल देकर की गई है.

विद्यार्थियों को मिला गोल्ड मेडल

प्राचार्य डॉ. मुन्ना लाल अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपीसीजीसीए में टॉपर्स कपूर गोल्ड मेडल दिए जाते थे, वहीं गत 4 साल से यह परंपरा बंद की जा चुकी थी. वहीं अब इस परंपरा को एक बार फिर से शुरू किया गया है. इसके तहत सत्र 2019-20 की परीक्षा टॉप करने वाले 21 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिया जाएगा. वहीं कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करते हुए कोई समारोह द्वारा आयोजित नहीं किया जा रहा है.

पढ़ेंःजयपुर: कृषि उपभोक्ताओं के लिए जारी आदेशों के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश, जल्द बदले जाएंगे डिफेक्टिव मीटर

विद्यार्थियों को अलग-अलग बुलाकर प्राचार्य कक्ष में ही गोल्ड मेडल दिए जा रहे हैं. जिसके तहत पहले चरण में प्राचार्य कक्ष में 5 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए. जिनमें एमएससी सेमेस्टर चतुर्थ की छात्रा अर्चना विलियम, एमएससी बॉटनी सेमेस्टर चतुर्थ की छात्रा अनामिका सिंह, एमएससी जूलॉजी सेमेस्टर चतुर्थ की छात्रा आकांक्षा, केमिस्ट्री की छात्र सागरदास और एमए फाइनल इंग्लिश लिटरेचर की छात्रा दीक्षा दाधीच भी शामिल रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details