राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना, जेवरात सहित हजारों की नगदी उड़ाई

अजमेर में गुरुवार को शातिरों ने सूने मकान को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. इसमें अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात सहित 30 हजार की नगदी चोरों ने पार कर दी.

अजमेर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, ajmer news
अजमेर में चोरी की वारदात

By

Published : Oct 15, 2020, 2:57 PM IST

अजमेर. शहर में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ती जा रहीं हैं. अजमेर में एक बार फिर चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. वहीं लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों पर जिला पुलिस अंकुश लगा पाने में नाकाम साबित हो रही है.

पीड़ित शिवानी चंदेल ने बताया कि अलवर गेट थाना क्षेत्र धनारी क्षेत्र में चोरी की वारदात को चोरों ने अंजाम दिया है. जिसपर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

शिवानी ने बताया कि उन्होंने मकान किराए पर दिया हुआ है. साथ ही इसी मकान में रहती भी हैं लेकिन वे चोरी की वारदात के समय घर पर मौजूद नहीं थी. जिसपर पीड़िता शिवानी की ओर से अलवर गेट थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

लगातार बढ़ रही चोरी की वारदात..

शहर में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है. जिसपर पुलिस की कार्यप्रणाली पर लगातार सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. वहीं पीड़ित का कहना है कि इलाके में गश्त भी नहीं रहती है. जिसके कारण लगातार चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. शिवानी का कहना है कि खास यह है कि महीने भर में लगातार 15 से 20 चोरी की वारदातों को चोरों ने अंजाम दिया है. जिसमें से एक भी मामले में अब तक पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है.

पढ़ें:कोटाः इटावा में मैजिक कार पलटी, 1 युवक की मौत, 7 घायल

साथ ही शिवानी चंदेल ने चोरी की गई सामानों की जानकारी देते हुए बताया कि अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात सहित 25 से 30 हजार की नगदी मौजूद थी. जिसे चोर उठा ले गए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं जिस मकान में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. उसके आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस खंगालने की कोशिश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details