राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: 29 से 31 दिसंबर तक चलेगा  ABVP का प्रांत अधिवेशन - विधायक वासुदेव देवनानी

अजमेर में चित्तौड़ के प्रांत के 55वें अधिवेशन को अजमेर में आयोजित किया जा रहा है. ये आयोजन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर किया जाएगा. जो 29, 30 और 31 दिसंबर को आयोजित होगा.

All India Student Council , अजमेर की खबर
ABVP का प्रांत अधिवेशन अजमेर में होगा आयोजित

By

Published : Dec 25, 2019, 7:04 PM IST

अजमेर. जिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से चित्तौड़ के प्रांत के 55वें अधिवेशन को अजमेर में आयोजित किया जा रहा है. यह अधिवेशन आगामी 29, 30 और 31 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम की तैयारियां व्यवस्थाओं को लेकर तमाम गतिविधियां आयोजित करने के लिए आजाद पार्क को चुना गया है.

वहीं, बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों के साथ-साथ विधायक वासुदेव देवनानी, पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत, संघ प्रचारक धर्मराज की ओर से भूमि पूजन, मंत्रोच्चारण के साथ किया गया.

ABVP का प्रांत अधिवेशन अजमेर में होगा आयोजित

बता दें कि कार्यक्रम की शुरुआत बुधवार को पूजा अर्चना के साथ में की गई. संगठन मंत्री सोहन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ-साथ एबीवीपी के पदाधिकारी और मोहित शर्मा शामिल होंगे. 3 दिन तक चलने वाले इस अधिवेशन में देश के विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी. सम्मेलन में चित्तौड़ प्रांत के एक हजार से अधिक विद्यार्थी भी इसमें शामिल होंगे.

पढ़ें- अजमेर : महिला सशक्तिकरण के नाम पर महिलाओं से पैसे ऐंठकर ठग नौ दो ग्यारह

देवनानी ने कहा कि इस अधिवेशन में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. जिसमें शिक्षा विषयों पर भी चर्चा की जाएगी. अजमेर में पहली बार इसका आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 1 हजार से अधिक छात्र और छात्राएं यहां 3 दिन रहेंगे जो राष्ट्रीय सामाजिक और शैक्षिक विषयों पर चर्चा करेंगे. यह अजमेर का सौभाग्य है जिसमें खुला अधिवेशन में यात्रा कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details