राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रेमी से शादी के लिए परिजन नहीं हुए राजी...तो किशोरी ने उठाया ये खौफनाक कदम - राजस्थान की खबर

अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक किशोरी ने फांसी के फंदे झूलकर खुदकुशी कर ली. मामला प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा है.

teenager girl committed suicide
प्रेम-प्रसंग में आत्महत्या

By

Published : Jan 13, 2021, 4:06 PM IST

Updated : Jan 13, 2021, 4:32 PM IST

अजमेर. रामगंज थाना क्षेत्र के पहाड़गंज में रहने वाली एक 17 वर्षीय किशोरी ने फांसी के फंदे पर झूलकर खुदकुशी कर ली. आत्महत्या का कारण प्रेम-प्रसंग बताया जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

प्रेम-प्रसंग में आत्महत्या

रामगंज थाने के एएसआई बाबूलाल ने बताया कि पहाड़गंज निवासी 17 वर्षीय किशोरी ने फांसी के फंदे पर झूलकर खुदकुशी कर ली. सूचना पाकर वह मौके पर पहुंचे और शव को फंदे से उतारा गया. वहीं, कमरे की तलाशी में मृतका का लिखा सुसाइड नोट भी बरामद हुआ.

पढ़ें :करंट की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत

एएसआई ने बताया कि नोट में किशोरी ने अपनी इच्छा से मौत को गले लगाने की बात लिखी है. पुलिस के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मृतका किसी युवक से प्यार करती थी और वह उसके साथ जाना चाहती थी. वह शादी के लिए भी परिजन पर दबाव बना रही थी, लेकिन परिजन इससे राजी नहीं हो रहे थे.

मृतका के परिजन लगातार दोनों की शादी करने से इनकार कर रहे थे. इतना ही नहीं, मृतका के प्रेमी की शिकायत भी परिजनों ने पुलिस को की थी. इससे खफा होकर कोशोरी ने खुदकुशी कर ली. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

Last Updated : Jan 13, 2021, 4:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details