राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में आरक्षण के हीरो कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला तो अशोक गहलोत भी आरक्षण देने वाले हीरो : अशोक चांदना

खेल मंत्री अशोक चांदना रविवार को अजमेर में आयोजित एक सामाजिक कार्यक्रम में पहुंचे. जहां उन्होंने प्रदेश में एमबीसी कोटे को लेकर चल रही बातों को लेकर साफ कर दिया कि एमबीसी कोटे में किसी प्रकार से कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी.

खेल मंत्री अशोक चांदना खबर, Sports Minister Ashok Chandna news

By

Published : Nov 24, 2019, 10:07 PM IST

अजमेर. राजस्थान सरकार में खेल मंत्री अशोक चांदना एक सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत करने अजमेर पहुंचे. जहां मंत्री अशोक चांदना ने साफ किया कि एमबीसी कोटे में किसी प्रकार से कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी और ना ही वह छेड़छाड़ करने देंगे. लगातार प्रदेश भर में ऐसी भ्रांतियां फैलाई जा रही है कि गुर्जर समाज को दिए गए आरक्षण में छेड़छाड़ की जा सकती है. जिससे गुर्जर समाज में एक बार फिर रोष व्याप्त हो चुका है.

सामाजिक कार्यक्रम में पहुंचे खेल मंत्री अशोक चांदना

बता दें कि मंत्री चांदना ने यह साफ कर दिया है कि एमबीसी कोटे में किसी प्रकार की छेड़छाड़ नहीं की जाएगी. वहीं चांदना ने राजस्थान में आरक्षण का हीरो कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला को बताया. जिन्होंने आरक्षण के मुद्दे को लेकर आखिरी दम तक लड़ाई लड़ी. गुर्जर समाज को आरक्षण दिलाने में कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने अपना पूर्ण योगदान दिया और उनकी बदौलत ही गुर्जर समाज को आरक्षण मिला है.

पढ़ें: महाराणा प्रताप के घोड़े चेतक को लेकर वेब सीरीज में दिखाए गए आपत्तिजनक दृश्य के विरोध में उतरी करणी सेना, दी बड़ी चेतावनी

वहीं मंत्री चांदना ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी आरक्षण देने वाला हीरो बता दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार और प्रदेश के मुख्यमंत्री की ओर से इस पहल को सार्थक रूप दिया गया. क्योंकि, काफी समय से गुर्जर समाज की ओर से आरक्षण को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था. लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस पहल पर कार्य किया. चांदना ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर खिलाड़ी एशियाड में ओलंपिक के खिलाड़ियों को राजपत्रित अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details