राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शांति धारीवाल ने की अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की समीक्षा, कार्यों की धीमी गति पर अधिकारियों की लगाई क्लास - अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने अजमेर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की रिव्यू बैठक ली. यहां उन्होंने अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई. धारीवाल ने प्रोजेक्ट के तहत हो रहे विकास कार्यो की धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त की. वहीं स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कामों को लेकर भी असंतोष जताया.

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, शांति धारीवाल ताजा हिंदी खबर, अजमेर लेटेस्ट न्यूज, ajmer latest hindi news, ajmer news in hindi, shanti dhariwal latest news
शांति धारीवाल ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की समीक्षा की

By

Published : Jan 21, 2020, 8:13 PM IST

अजमेर. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने अजमेर में कलेक्ट्रेट सभागार में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत हुए काम और प्रस्तावित कार्ययोजना की समीक्षा की. धारीवाल ने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में पिछली सरकार के कार्यों की गति बहुत ही धीमी रही. हमारी सरकार प्रोजेक्ट को गति देने का काम कर रही है.

शांति धारीवाल ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की समीक्षा की

उन्होंने कहा कि जो कार्य पहले हो जाने चाहिए थे, वह अब तक पूरे नहीं हुए. वहीं नए विकास कार्यों के लिए डीपीआर भी बनकर तैयार नहीं हुई. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी में कई काम से लिए गए हैं, जिनसे जनता का कोई जुड़ाव नहीं है, ऐसे कार्य स्थगित किए गए हैं और ऐसे काम चिन्हित किए जा रहे हैं, जिससे सीधे सीधे जनता लाभान्वित होगी.

यह भी पढ़ें- '28 जनवरी को राहुल गांधी युवाओं को जयपुर आकर देंगे खास संदेश'

धारीवाल ने बताया कि समीक्षा बैठक में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत होने वाले कामों में अब देरी नहीं होगी. सारे काम समय पर होंगे इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. धारीवाल ने श्रीनगर रोड से तोपदड़ा तकदीर किलोमीटर तक एलिवेटेड रोड के लिए डीपीआर बनाने की भी निर्देश दिए हैं.

उन्होंने बताया कि नगर निगम को शहर में सफाई के लिए संसाधन मोहिया करवाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि आना सागर में गिरने वाले सभी गंदे नालों का पानी चैनेलाइज करके उन्हें एसटीपी में डाला जाएगा, ताकि शुद्ध पानी आना सागर में आ सके. आनासागर को गंदगी से मुक्त किया जाएगा. 16 हजार सीवरेज कनेक्शन देने का प्रस्ताव लिया गया है. जेएलएन अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए 41 करोड़ की लागत से मेडिसिन ब्लॉक बनेगा. साथ ही अस्पताल में पार्किंग भी बनाई जाएगी.

उन्होंने बताया कि शहर के 3 पार्कों को नए सिरे से विकसित किया जाएगा. घुघरा में अर्बन फॉरेस्ट बनेगा. वहीं बारादरी अकबर का किला और अन्य पुरातत्व महत्व की इमारतों के संरक्षण के लिए भी कार्य होंगे. उन्होंने बताया कि 49 करोड़ रुपए वैशाली नगर नागफनी में पेयजल योजना में स्वीकृत किए गए हैं. इसके अलावा शहर में सभी एंट्री मार्गों को चौड़ा किया जाएगा. पटेल स्टेडियम और इंडोर स्टेडियम मैं रिनोवेशन के लिए 40 करोड़ रुपए खर्च होंगे. आनासागर के चारों ओर सौंदर्य करण के काम होंगे. वहीं झील के एक हिस्से में बर्ड पार्क भी विकसित किया जाएगा. सॉलिड वेस्ट और बायो माइनिंग के कार्य भी जल्द शुरू होंगे.

यह भी पढ़ें- परिवहन विभाग के सामने बड़ी चुनौती, राजस्व पूरा करने के लिए अर्जित करने होंगे प्रतिदिन 31 करोड़

धारीवाल ने कहा कि यह सभी काम जल्द शुरू होंगे और समय पर पूरे होंगे. इनका लाभ जनता को मिलेगा. उन्होंने कहा कि अजमेर शहर वास्तव में स्मार्ट सिटी का रूप ले सके, इस दिशा में काम शुरू हो गए हैं. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के चेयरमैन भवानी सिंह देथा कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग करेंगे.

अजमेर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचने पर कांग्रेस के पदाधिकारियों और अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. बता दें कि यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल पुष्कर में शादी समारोह में शिरकत करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details