राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

संगीता बेनीवाल ने किया अजमेर के राजकीय विद्यालयों का दौरा, बालिकाओं से किया संवाद - संगीता बेनीवाल का अजमेर दौरा

बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने अजमेर नसीराबाद सहित कई राजकीय विद्यालयों का दौरा किया. जहां उन्होंने बालिकाओं से जब बातचीत की. बालिकाओं ने बाल अधिकार व अन्य जानकारियां तो दी ही, साथ ही इन विषयों पर भाषण भी दिए.

Sangeeta Beniwal inspects schools, Sangeeta Beniwal visits Ajmer
संगीता बेनीवाल ने किया अजमेर के राजकीय विद्यालयों का दौरा

By

Published : Apr 1, 2021, 1:57 PM IST

अजमेर.बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल अजमेर प्रवास पर हैं. उन्होंने अजमेर नसीराबाद सहित कई राजकीय विद्यालयों का दौरा किया. जहां उन्होंने बालिकाओं से जब बातचीत की तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. दरअसल बेनीवाल को बालिकाओं ने बाल अधिकार व अन्य जानकारियां तो दी ही साथ ही इन विषयों पर भाषण भी दिए.

संगीता बेनीवाल ने किया अजमेर के राजकीय विद्यालयों का दौरा

बेनीवाल ने गुरुवार को लोहागल स्थित बालिका सुधार गृह का निरीक्षण किया. इसके बाद की गई खास बातचीत में कहा कि बालिका गृह में जब वचन निरीक्षण करने पहुंची तो यहां बालिकाएं योगा कर रही थी. इसे देखकर उन्हें बेहद सुखद अनुभूति हुई. उन्होंने कहा कि बाल सुधार गृह में भी व्यवस्थाएं संतोषजनक हैं. जहां तक पुलिस की बात है तो उनकी कार्यशैली से वह कतई संतुष्ट नहीं हैं. बेनीवाल ने कहा कि रामगंज थाने में हेल्पलाइन नंबर तक गलत लिखा हुआ था और रजिस्टर पर भी बाल अपराधी लिखा था, जो कि बेहद गलत है. इसको लेकर वह शिकायत करेंगी.

पढ़ें-जिला स्पेशल टीम पर लगा अफीम की मात्रा कम कर लेन देन का आरोप, आईजी तक पहुंचा मामला

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि बाल संरक्षण आयोग का आपके द्वार कार्यक्रम चलाकर बच्चों से बातचीत की जा रही है और उनकी परेशानियां जानी जा रही हैं. इसके जरिए उन्हें बाल अधिकारों की जानकारी दी जा रही है. साथ ही अपराधों से बचने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है. बेनीवाल ने यह भी कहा कि भिक्षावृत्ति बाल तस्करी को रोकने के लिए भी आयोग अभियान चलाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details