राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Russia Attack in Ukraine: अजमेर जिले के 35 विद्यार्थी यूक्रेन में फंसे, प्रशासन अभिभावकों से संपर्क करने में जुटा - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

यूक्रेन में फंसे विद्यार्थियों को वापस लाने के लिए कवायद जारी है. इस बीच राजस्थान फाउंडेशन की ओर से (Rajasthan Foundation released list ) जारी सूची में अजमेर जिले के 37 विद्यार्थी चिह्नित किए गए हैं.

District administration mobilized to contact parents
यूक्रेन में फंसे बच्चों के लिए बनाया कंट्रोल रूम.

By

Published : Mar 2, 2022, 4:00 PM IST

अजमेर.यूक्रेन में फंसे विद्यार्थियों की सूची राजस्थान फाउंडेशन की ओर से (Rajasthan Foundation released list ) जारी होने के बाद अजमेर जिला प्रशासन ने अजमेर के विद्यार्थियों को चिह्नित कर लिया है. अजमेर शहर से 27, ब्यावर से 6 और 4 किशनगढ़ के विद्यार्थी इस सूची में शामिल हैं. इसमें से अजमेर शहर के दो विद्यार्थी अपने घर लौट आए हैं.

यूक्रेन में फंसे विद्यार्थियों के अभिभावकों से सामंजस्य बैठाने के लिए अजमेर में एडीएम प्रशासन कैलाश चंद शर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया है. एडीएम ने बताया कि राजस्थान फाउंडेशन से मिली सूची में अजमेर जिले के 37 विद्यार्थियों को चिह्नित किया है. इसमें से दो बच्चे अजमेर लौट आए हैं, शेष 35 बच्चे (35 students of ajmer district are trapped in ukraine) यूक्रेन में फंसे हैं. इसके अलावा जो सूची में शामिल नहीं हैं उनसे भी संपर्क करने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए प्रशासन की ओर से जिला स्तर पर एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है.

पढ़ेंः Russia Ukraine Crisis: जारी है स्वदेश लौटने की जंग, बीकानेर की शिवांगी ने बताया- पोलैंड पहुंचने के लिए 35 किलोमीटर पैदल चले छात्र

इस कंट्रोल रूम का नंबर 0145 2628932- 2628932 है. उन्होंने बताया कि सूची में अजमेर शहर से 27, किशनगढ़ से 4 और 6 ब्यावर के विद्यार्थी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि वीडियो कांफ्रेंसिंग में राजस्थान फाउंडेशन में नियुक्त अधिकारियों से हुई बैठक के बाद जिले के सभी एसडीओ को सूची दी गई है. जिससे वह विद्यार्थियों के अभिभावकों से संपर्क कर सकें. उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों के अभिभावकों से संपर्क करने की कवायद शुरू हो चुकी है. अभिभावक भी जिला स्तर पर बने कंट्रोल रूम पर संपर्क कर सकते हैं. वहीं राज्य स्तर पर बने कंट्रोल रूम में भी संपर्क कर सकते हैं.

पढ़ेंः Russia Attack in Ukraine : राजस्थान के 5 स्टूडेंट्स लौटे जयपुर, बोले- भयावह है स्थिति...निकलना भी हो रहा मुश्किल

एडवाइजरी के बारे में बताएंगे अभिभावकों कोः नोडल अधिकारी कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि जिन अभिभावकों से संपर्क होगा, उन्हें एडवाइजरी के बारे में जानकारी दी जाएगी. उन्होंने बताया कि एडवाइजरी में स्पष्ट है कि अभिभावकों से मिलकर उन्हें समझाया जाएगा कि जब भी उनकी बात यूक्रेन में फंसे बच्चों से होती है तो उन्हें बताएं कि वह परेशान न हों. वे जिस सुरक्षित स्थान पर हैं, वहां तब तक रुकें जब तक भारतीय दूतावास उनसे संपर्क करते हुए कोई दिशा-निर्देश नहीं दे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details