राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दुष्कर्म मामले में अजमेर डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी मीडिया पर भड़के, कहा- नो कमेंट्स - Ajmer Ramchandra Chaudhary News

अजमेर में महिला की ओर से दुष्कर्म का आरोप लगाए जाने के बाद डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी बुधवार को जिला मुख्यालय पहुंचे. वहीं, मीडिया के सवालों पर उन्होंने कहा कि प्रकरण में मैं कुछ नहीं बोलना चाहता, मामले की जांच चल रही है 'नो कमेंट्स.'

रामचंद्र चौधरी पर दुष्कर्म का आरोप, Ajmer Police News

By

Published : Nov 6, 2019, 8:06 PM IST

अजमेर.जिले में एक महिला की ओर से दुष्कर्म का आरोप लगाए जाने के बाद डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी बुधवार को जिला मुख्यालय पहुंचे. मुख्यालय में चौधरी मीडिया के सीधे सवालों के जवाब पर भड़क गए. वहीं, रामचंद्र चौधरी प्रकरण में कुछ बोलने से साफ तौर पर इंकार कर दिए. उन्होंने कहा कि प्रकरण में मैं कुछ नहीं बोलना चाहता, मामले की जांच चल रही है 'नो कमेंट्स.'

दुष्कर्म मामले में मीडिया पर भड़के डेयरी अध्यक्ष

डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने कहा कि आरोप तो कोई भी लगा सकता है. उन्होंने कहा कि प्रकरण में जांच चल रही है. वहीं, चौधरी बुधवार को जिला मुख्यालय पहुंचे, जहां उनके साथ पुष्कर के पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता श्रीगोपाल बाहेती भी थे. जानकारी के अनुसार चौधरी ने डॉ. भारती के साथ पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप से मुलाकात की थी.

पढ़ें- अजमेरः रामचंद्र चौधरी पर दुष्कर्म का आरोप, पीड़िता ने की जल्द गिरफ्तारी की मांग

बता दें कि मंगलवार को दुष्कर्म मामले में पीड़िता ने भी पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप से मुलाकात कर जांच अधिकारी बदलने तथा मामले में जल्द कार्रवाई करने की मांग की थी. जिसके बाद डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी भी पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप से मुलाकात करने पहुंचे. लेकिन वह मीडिया के सवालों के जवाब पर कतराते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि प्रकरण में मैं कुछ नहीं बोलना चाहता मामले की जांच चल रही है 'नो कमेंट्स.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details