अजमेर.जिले कीदरगाह थाना पुलिस ने विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा साहब की दरगाह आने वाले जायरीन को अपने कमीशन के लिए परेशान करने वाले तीन लपकों को गिरफ्तार किया है. उक्त लपकों के खिलाफ राजस्थान पर्यटन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.
दरगाह थानाधिकारी दलबीर सिंह फौजदार ने बताया कि एसपी जगदीश चंद्र शर्मा ने जायरीन को लपकों की ओर से परेशान करने की सूचना दी गई और इनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए. इस पर उन्होंने टीम का गठन कर कड़ी निगरानी रखी जिसमें सामने आया कि होटल दिलवाने, खरीददारी करवाने, तारागढ़ या सरवाड़ दरगाह ले जाने के लिए परेशान किया जाता है. सूचना पर उन्होंने टीम के जरिए लौंगिया मौहल्ला निवासी सद्दाम अली, संजय नगर बोरोज निवासी परमवीर सिंह और नृसिंगपुरा गीता कॉलोनी निवासी धर्मेन्द्र गोस्वामी को गिरफ्तार किया.
थानाधिकारी दलबीर सिंह ने कहा कि लपके पहले तो मान मनोव्वल करते लेकिन जब कोई जायरीन नहीं मानता तो उसे परेशान करते थे. यहां तक कि उन्हें कष्ट देने तक पर उतर आते. जिससे यहां आने वाले जायरीन गलत मैसेज लेकर जाते थे. इसी को ध्यान में रखकर कार्रवाई की गई है. साथ ही आगामी दिनों में भी ऐसे लपकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.