राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर : दरगाह के जायरीन को परेशान करने वाले तीन लपके गिरफ्तार

अदमेर में दरगाह थाना पुलिस ने सोमवार को तीन लपकों को गिरफ्तार किया है. ये लपके दरगाह आने वाले जायरीनों को अपने कमीशन के लिए परेशान करते थे, जिसकी पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर तीनों को गिरफ्तार किया है.

By

Published : Mar 15, 2021, 12:41 PM IST

Latest hindi news of rajasthan, अजमेर में 3 लपके गिरफ्तार
अजमेर में दरगाह थाना पुलिस ने जायरीनों से कमीशन लेने वाले 3 लपकों को गिरफ्तार किया

अजमेर.जिले कीदरगाह थाना पुलिस ने विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा साहब की दरगाह आने वाले जायरीन को अपने कमीशन के लिए परेशान करने वाले तीन लपकों को गिरफ्तार किया है. उक्त लपकों के खिलाफ राजस्थान पर्यटन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है.

अजमेर में दरगाह थाना पुलिस ने जायरीनों से कमीशन लेने वाले 3 लपकों को गिरफ्तार किया

दरगाह थानाधिकारी दलबीर सिंह फौजदार ने बताया कि एसपी जगदीश चंद्र शर्मा ने जायरीन को लपकों की ओर से परेशान करने की सूचना दी गई और इनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए. इस पर उन्होंने टीम का गठन कर कड़ी निगरानी रखी जिसमें सामने आया कि होटल दिलवाने, खरीददारी करवाने, तारागढ़ या सरवाड़ दरगाह ले जाने के लिए परेशान किया जाता है. सूचना पर उन्होंने टीम के जरिए लौंगिया मौहल्ला निवासी सद्दाम अली, संजय नगर बोरोज निवासी परमवीर सिंह और नृसिंगपुरा गीता कॉलोनी निवासी धर्मेन्द्र गोस्वामी को गिरफ्तार किया.

थानाधिकारी दलबीर सिंह ने कहा कि लपके पहले तो मान मनोव्वल करते लेकिन जब कोई जायरीन नहीं मानता तो उसे परेशान करते थे. यहां तक कि उन्हें कष्ट देने तक पर उतर आते. जिससे यहां आने वाले जायरीन गलत मैसेज लेकर जाते थे. इसी को ध्यान में रखकर कार्रवाई की गई है. साथ ही आगामी दिनों में भी ऐसे लपकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-गहलोत सरकार ने शिक्षा का स्तर सुधारा है, रिक्त पदों को भी भरा जा रहा : डोटासरा

पहली बार की गई कार्रवाई

थानाधिकारी दलबीर सिंह फौजदार की मानें तो इससे पहले कभी भी इस तरह की कार्रवाई दरगाह थाना पुलिस की ओर से नहीं की गई. उन्होंने एसपी शर्मा का निर्देश मिलते ही अपनी टीम को अलर्ट करते हुए कार्रवाई अंजाम दी. फौजदार ने साफ कहा कि दरगाह क्षेत्र से ऐसे लपकों का पूरी तरह से सफाया किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details