अजमेर.सिर मुंडाते ही ओले पड़ना यह कहावत चरितार्थ हुई. निलंबित एएसआई केसर सिंह के मामले में दरअसल अवैध शराब रखने के जुर्म में निलंबित हुए एएसआई केसर सिंह नरूका को गुरुवार को नागौर कोर्ट से जमानत मिली थी. इससे पहले कि वह अपनी जमानत का आनंद ले पाता अजमेर की क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस उसे गिरफ्तार करने पहुंच गई. पुलिस को देखकर केसर सिंह नरूका कोर्ट के अधिवक्ता के चेंबर नंबर 2 में घुस गया. इसी वजह से अजमेर पुलिस चेंबर के बाहर ही उसका इंतजार करने लगी.
केसर सिंह ने सोचा था कि वह ऐसा करने से बच जाएगा, लेकिन अजमेर पुलिस ने उसे संदेश भिजवाया कि पुलिस चेंबर के बाहर 5 बजे तक इंतजार करेगी कोर्ट बंद होने पर नरूका को बाहर आना ही पड़ेगा. करीब डेढ़ घंटे तक यह हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. पत्रकारों के साथ-साथ वकीलों का भी झुंड तमाशा देखने के लिए जमा हो गया. ऐसे में अधिवक्ता ने केसर सिंह को समझाया कि जिस तरह से उसे नागौर कोर्ट से जमानत मिली है. उसी तरह अजमेर से भी जमानत मिल जाएगी. ऐसे में वह पुलिस के साथ चला जाए तब जाकर केसर सिंह बाहर आया. इसके बाद मुंह छुपाते हुए पुलिस की गाड़ी में बैठ गया.