राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

वेडिंग इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, कहा- बढ़ाई जाए शादी में शामिल होने वाले लोगों की संख्या

अजमेर में वेडिंग इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने शादी समारोह में लगभग 300 से 400 व्यक्तियों के शामिल होने की छूट की मांग की है.

By

Published : Sep 4, 2020, 6:43 PM IST

ajmer news rajasthan news
वेडिंग इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने अजमेर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

अजमेर. कोरोना काल में वेडिंग इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. कोरोना काल में सरकार ने शादियों में ज्यादा लोगों के शामिल होने पर रोक लगा दी है, जिसके चलते उनका व्यवसाय ठप हो गया है. ऐसे में अब जिले के कैटरिंग एसोसिएशन के पदधिकारियों ने शुक्रवार को कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने 21 सितंबर 2020 से जारी होने वाली गाइडलाइन में शादी समारोह में लगभग 300 से 400 व्यक्तियों के शामिल होने की छूट की मांग की है.

वेडिंग इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने अजमेर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

कैटरिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि साउंड, लाइट, डीजे, ऑर्केस्ट्रा, कलाकार, हलवाई, कैटरिंग, बैंड, फोटोग्राफर, फ्लावर डेकोरेशन और एंकर सहित काफी लोग इस व्यापार से जुड़े हैं. ऐसे में काम बंद होने के कारण इन व्यवसाय से जुड़े सभी लोगों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो चुका है. हालात ये हैं कि, अब इन लोगों को घर चलने में भी परेशानी हो रही है.

ये भी पढ़ेंःअजमेर ACB एसपी के नाम से बिल्डर से ठगी के प्रयास का मामला हुआ दर्ज

इसके अलावा उन्होंने बताया कि देश भर में 12 से 13 करोड़ कर्मचारी और मजदूर उनके साथ काम करते हैं. जहां केंद्र सरकार ने शादी समारोह में 100 लोगों के शामिल होने की छूट दी है तो राज्य सरकार ने इसे घटाकर 50 कर दिया है. जिसके कारण उनका व्यापार पूरी तरह से ठप हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details