अजमेर. जिले के प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मंगलवार को शेल्टर होम का जायजा किया. इस दौरान उनके साथ अजमेर पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप, नगर निगम आयुक्त चिन्मयी गोपाल और जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा भी मौजूद रहे. जहां देथा ने अलग-अलग शेल्टर होम में जाकर प्रशासन की ओर से की जा रही व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया.
अजमेरः अधिकारियों ने शेल्टर होम का लिया जायजा, विश्राम स्थली में खानाबदोश को किया जाएगा शिफ्ट - Rajasthan news
अजमेर में खानाबदोश और अन्य लोगों के लिए शेल्टर होम बनाए गए हैं. जिनका प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा ने मंगलवार को निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वहीं आगामी समय में सभी खानाबदोश लोगों को विश्राम स्थली में शिफ्ट किया जाएगा.
भवानी सिंह देथा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस महामारी से बचाव केवल सोशल डिस्टेंसिंग ही है, जिसकी पालना करना बेहद जरूरी है. वहीं कोरोना संक्रमण को देखते हुए अजमेर में पर्याप्त व्यवस्थाएं पाई गई और इन बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन की ओर बेहतर करने का भी प्रयास किया जा रहा है.
पढ़ेंः अजमेर में योगाचार्य सुशांत ओझा की अनूठी पहल, घर की छत से सैकड़ों लोगों को करवा रहे योगाभ्यास
कायड़ विश्राम स्थली का लिया जायजा
अधिकारियों द्वारा जयपुर रोड स्थित कायड़ विश्राम स्थली का भी जायजा लिया गया. जहां सभी व्यवस्थाओं को देखते हुए आगामी समय में लोगों को शेल्टर होम की व्यवस्था शहर से दूर रखी जा रही है. जहां लगातार शहर के बीच शेल्टर होम बनाए जाने पर विवाद बढ़ रहा है. जिसके साथ ही खानाबदोश लोग शेल्टर होम से फरार हो जाते हैं. जिसको देखते हुए शहर से दूर कायड़ विश्राम स्थली में शेल्टर होम बनाए जाने की कवायद तेज कर दी गई है. इसके साथ ही देथा ने बताया कि आगामी समय में जरूरत पड़ने पर सभी खानाबदोश लोगों को विश्राम स्थली शिफ्ट कर दिया जाएगा.