अजमेर.राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष गंगाशरण जाटव ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर मांग की है कि राजस्थान के समस्त मेडिकल कॉलेज में संविदा पर लगे नर्सिंग कर्मचारियों जो कि हाल ही में हुई नियमितीकरण से वंचित रह चुके हैं, उन्हें नियमित किया जाए. इसके अलावा उदयपुर की आरएनटी कॉलेज के 14 यूटीपी नर्सिंग कर्मचारियों को हटाया गया है, उन्हें पुनः लगाने के लिए और नियमितकरण की भी मांग की जा रही है.
राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जाटव ने बताया कि वर्ष 2013 से अब तक प्रथम ग्रेड नर्स कर्मचारी काफी मात्रा में सेवानिवृत्त हो चुके हैं. जून के स्थान पर अब तक भर्ती नहीं की गई है, जिसके चलते कर्मचारियों की कमी होने से मरीजों की सही देखभाल भी नहीं हो पा रही है. वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि जल्दी ही नई भर्ती प्रक्रिया को शुरू किया जाए.