अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2021 के आवेदन के लिए तिथि घोषित कर दी है. अभ्यार्थी 4 अगस्त से 2 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. इससे पहले आयोग ने 28 जुलाई को तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए आवेदन प्रक्रिया स्थगित कर दी थी.
सोमवार को आयोग सचिव शुभम चौधरी ने बताया कि राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2021 का विज्ञापन 20 जुलाई को आयोग ने जारी किया था. इसके तहत 988 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होनी है. भर्ती प्रक्रिया के तहत आयोग ने नई तिथि ऑनलाइन आवेदन के लिए घोषित की है.
जानकारी के मुताबिक भर्ती 988 पदों के लिए होगी, इसमें 363 पद राज्यसेवा के और 625 पद अधीनस्थ सेवाओं के हैं. राज्य सेवाओं में राजस्थान पुलिस सेवा के 77 पद राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 76 पद, राजस्थान नियोजन सेवा के 7 पद, राजस्थान लेखा सेवा के 72 पद, राजस्थान सहकारी सेवा के लिए 33 पद, राजस्थान उद्योग सेवा के 4 पद, राजस्थान वाणिज्य सेवा के 38 पद, राजस्थान राज्य बीमा सेवा के चार पद, राजस्थान पर्यटन सेवा के 4 पद, राजस्थान खाद्य एवं नागरिक परिषद सेवा के 6 पद, ग्रामीण सेवा के 21 पद, राजस्थान श्रम कल्याण का एक पद, राजस्थान बाल विकास सेवा के 8 पद और राजस्थान कृषि विपणन अधिकारी के 37 पदों के लिए यह भर्ती परीक्षा आयोजित होगी.
यह भी पढ़ेंःCBSE 12वीं के विद्यार्थियों के लिए खुशखबरीः परिणाम से असंतुष्ट छात्रों के लिए सीबीएसई ने लाए ये नियम
बता दें, EWS अभ्यर्थियों के लिए पहली बार आरएएस/आरटीएस 2021 पहली बार लागू किया गया है. इसके तहत अभ्यार्थियों को आयु सीमा और शुल्क में रियायत मिलेगी. आयोग की ओर से जारी परीक्षा योजना और पाठ्यक्रम में जानकारी दी गई है कि आरएएस प्री 2021 का पहला पेपर सामान्य ज्ञान और सामान्य विज्ञान का होगा. 200 अंकों के प्रश्न पत्र को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 3 घंटे का समय मिलेगा.