अजमेर. केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी एक दिवसीय यात्रा पर अजमेर में रहे. उन्होंने ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से चादर पेश की. चादर पेश करने के बाद नकवी कायड़ विश्राम स्थली पर पहुंचे. उन्होंने मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. सथ ही नकवी ने तमाम जिलाधिकारियों के साथ बैठक लेकर व्यवस्थाओं की समीक्षा की. जायरीन को किसी तरह की तकलीफ ना हो इसके भी दिशा निर्देश दिए.
इस मौके पर उन्होंने कर विश्राम स्थली में लगाई गई 'रंग ए चिश्त' प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया. मुख्तार अब्बास नकवी ने उद्घाटन कर प्रदर्शनी का अवलोकन किया. जिसमें दरगाह में होने वाली सभी रस्मों को दिखाया गया था कि किस तरह से संदल की रस्म को अदा किया जाता है. जन्नती दरवाजा और कलंदरो के हैरत अंगेज, कारनामे बुलंद दरवाजे पर झंडे की रस्म सभी को चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया था.