अजमेर. ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह का प्रबन्धन देख रही दरगाह कमेटी की मासिक वर्चुअल बैठक शनिवार को सम्पन्न हुई. दरगाह कमेटी सदर अमीन पठान की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में दरगाह के लिए विकास कार्यों पर चर्चा की गई. बैठक में शिक्षा एवं सम्पत्तियों के विकास पर भी जोर दिया गया.
अजमेर से दरगाह कमेटी के उपाध्यक्ष सैयद बाबर अशरफ और सदस्य मुनव्वर खान भी बैठक में शामिल हुए. वहीं दिल्ली से सैयद शाहिद हुसैन रिज्वी और कासिम मलिक, मुम्बई से मिस्बाहुल इस्लाम और वसीम राहत अली, बिहार से फारुके आजम, भिवाड़ी से सपात खान भी बैठक का हिस्सा रहे.
यह भी पढ़ें:जेडीए कार्यकारी समिति की बैठक, 20 प्रकरण पर हुई चर्चा
बैठक में कार्यवाहक नाजिम डाॅ. आदिल ने एजेंडा पेश किया. दरगाह कमेटी कर्मचारियों की कई वर्षों से लम्बित चली आ रही पेंशन की मांग को भी स्वीकृति दे दी गई है. इस पर सभी कर्मचारियों ने दरगाह कमेटी का आभार जताया है. इसके अलावा दरगाह कमेटी की ओर से संचालित ख्वाजा गरीब नवाज डिस्पेंसरी को अक्टूबर माह में नए स्वरूप के साथ शुरू किया जाएगा. इसमें पहले से ज्यादा सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी.
बैठक में यह नए प्रस्ताव हुए पारित
- दरगाह सम्पत्तियों की होगी वीडीयोग्राफी और फोटोग्राफी
- अकबरी मस्जिद में खोली जाएगी उर्दू लाईब्रेरी
- दरगाह पर तैयार होगी शोर्ट फिल्मस
- दरगाह कमेटी का तैयार होगा मोबाईल एप
- ख्वाजा माॅडल स्कूल में बनेगा ओपन जिम
- अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए स्थापित होगा करियर काउंसलिंग सेंटर
- दरगाह शरीफ के 6 नम्बर गेट का होगा नवीनीकरण
- डोनेशन के लिए डिजीटल क्यूआर कोड करेंगे जारी