राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जेएलएन मेडिकल कॉलेज में तीन दिन से शैक्षणिक कार्य है ठप्प...ये है वजह - student

अजमेर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में मेडिकल छात्र 20 दिन से आंदोलनरत हैं. वहीं पिछले 3 दिन से कक्षाओं का बहिष्कार कर रहे हैं. अपने आंदोलन के समर्थन में मेडिकल छात्रों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

फीस बढ़ोत्तरी सहित कई मांगों को लेकर तीन दिन से मेडिकल छात्र कर रहे कक्षाओं से बहिष्कार

By

Published : Jul 20, 2019, 2:50 PM IST

अजमेर.जिले के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में 3 दिन से शैक्षणिक कार्य ठप पड़ा है. मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी 3 दिन से कक्षाओं का बहिष्कार कर रहे हैं. मेडिकल कॉलेज के छात्रों की मांग है कि सरकार फीस वृद्धि के अपने फैसले को वापस ले.

विद्यार्थियों का कहना है कि फीस वृद्धि करके सरकार ने विद्यार्थियों पर आर्थिक भार डाल दिया है. जिससे विद्यार्थी तनाव में हैं. शिक्षण के साथ हॉस्टल फीस में भी बढ़ोतरी की गई है, जबकि हॉस्टल में किसी तरह की कोई सुविधा नहीं है.

फीस बढ़ोत्तरी सहित कई मांगों को लेकर तीन दिन से मेडिकल छात्र कर रहे कक्षाओं से बहिष्कार

विद्यार्थियों का कहना है कि हॉस्टल में प्लास्टर गिरता रहता है. पानी की समस्या का सामना भी रोज विद्यार्थी करते हैं. हॉस्टल की मैस में बनने वाला खाना भी उतना अच्छा नहीं है जितना विद्यार्थियों से पैसा लिया जा रहा है.

बातचीत में छात्रों ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में गरीब वर्ग से भी विद्यार्थी अध्ययनरत हैं. फीस बढ़ोतरी के कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही छात्रों ने कहा कि जब तक की उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती उनका आंदोलन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details